भदौड़ : विधानसभा चुनाव दौरान हलका भदौड़ जहां चर्चा का विषय रहा, वहीं हलका भदौड़ के गांव संधू कलां के पाला खां की बकरी भी काफी मशहूर रही है क्योंकि उसकी एक बकरी की हलका भदौड़ से चुनाव लडऩे के समय पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने धार निकाली थी।
आज वही बकरी पुन: चर्चा में है क्योंकि इस बकरी को हलका चमकौर साहिब से आकर लोग खरीद कर ले गए हैं। बकरी के मालिक पाला खान के अनुसार चमकौर साहिब से आए लोग इसे खरीद कर ले गए हैं, उन्होंने 21 हजार रुपये की यह बकरी बेची है।
बकरी को नए पटे व झांजर से सजा कर बेचा
पाला खान ने कहा कि उसके अंदाजे मुताबिक यह बकरी पूर्व मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने ही खरीदी है। इस संबंधी उन्होंने विस्तारपूर्वक बताया कि विधानसभा चुनावों के नतीजों से दो दिन पहले मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनके पास रुके थे तथा बकरी की धार निकालने की इच्छा जाहिर की। इस दौरान उन्होंने बकरी की बोतल में धार भी निकाली। उन्होंने बताया कि इसके बाद गत दिवस चमकौर साहिब से कुछ लोग उनके घर सुबह के समय बकरी खरीदने पहुंचे थे। जिन्होंने बताया कि वह बकरी का मुफ्त दूध लोगों को सेवा के तौर पर देना चाहते हैं। जिससे प्रभावित होकर उसने बकरी बेचने का फैसला कर लिया। उन्हेोंने बताया कि इससे पहले उसको बकरी के एक लाख रुपये तक के आफर भी आ चुके हैं परंतु उसने बकरी नहीं बेची। परंतु जो लोग अब बकरी खरीदने आए थे, उन्हें सिर्फ 21 हजार रुपये की बकरी बेच दी। पाला खान ने बताया कि जो लोग बकरी खरीदने आए थे वह चमकौर साहिब से आए थे। उसे अंदाजा है कि यह लोग पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के नजदीकी हैं तथा चरणजीत सिंह चन्नी ने ही इन्हें बकरी खरीदने के लिए भेजा है। उन्होंने बताया कि बकरी को बोचने के समय उसने बकरी के पटा व झांझरों से सजा कर बेचा है।