चिट्टा बरामदगी मामले के होशियारपुर से जुड़े तार : होशियारपुर निवासी युवती निकिता सहित हिमाचल के तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

by
हमीरपुर :  हमीरपुर जिले के भोरंज थाना के तहत 18 और 20 मई को जल शक्ति विभाग के एमटीएस वर्कर और तीन आरोपियों से चिट्टा बरामदगी के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। दोनों मामले में पकड़े आरोपियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने होशियारपुर निवासी युवती निकिता सहित हिमाचल के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
यह सभी आरोपी नशे की तस्करी की चेन में संलिप्त बताए जा रहे हैं। शुक्रवार को गिरफ्तार किए सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया गया है। यहां से आरोपियों को अदालत ने 26 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा है। गौर हो कि 18 मई को साहिल गौतम निवासी गांव तलाओ डाकघर फतेहपुरए तहसील सरकाघाट जिला मंडी को 5.3 ग्राम हेरोइन (चिट्टे) सहित पुलिस ने गिरफ्तार किया था। वहीं, 20 मई को हिमपाल उर्फ काकु गांव धरवासडा ढलवाण तहसील बल्द्वाडा जिला मंड़ी, पंकज उर्फ बोटी गांव व तहसील बड़सर और कुलदीप कुमार उर्फ अजु निवासी मसियाणी ढलवाण, तहसील बल्द्वाडा से 06 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) और 13000 रुपये की राशि बरामद की थी।  दोनों मामलों में प्रारंभिक जांच में निकिता और स्थानीय कई लोगों की संलिप्तता पाई गई थी। इसके अलावा क्षेत्र में चिट्टा सप्लाई में संलिप्त कई आरोपियों को पुलिस ने काबू किया है। हालांकि पुलिस की ओर से इन आरोपियों के नाम सार्वजनिक नहीं किए गए हैं। दरअसल इस मामले में कुछ और लोगों की गिरफ्तारी की संभावना है। जांच प्रभावित न हो और यह आरोपी पुलिस की गिरफ्त में आ सकें, इसके लिए ज्यादा जानकारी सार्वजनिक नहीं की जा रही है। माना जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी तस्करी के काले कारोबार में लंबे समय से डटे हुए थे। ऐसे में यह आरोपी पुलिस की रडार पर थे।
संजय उर्फ बौंटा ड्रग टेस्ट में निकला पॉजिटिव, केस दर्ज
थाना भोरंज की पुलिस टीम की ओर से नशे की संदिग्ध अवस्था में संजय कुमार उर्फ बौंटा पुत्र रोशन लाल, निवासी गांव जाहू खुर्द, डाकघर जाहू, तहसील भोरंज ड्रग टेस्टिंग किट में पॉजिटिव पाया गया हे। थाना भोरंज में उपलब्ध रैपिड टेस्ट किट के माध्यम से जांच की गई, जिसमें उसका परिणाम पाजिटिव पाया गया। उसका रक्त नमूना आरएफएसएल मंडी को भी भेजा जा रहा है। प्रारंभिक तथ्यों, परीक्षण परिणाम एवं उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर उपरोक्त संजय कुमार उर्फ बौंटा के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है।
मामले में एक युवती और कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों को अदालत ने 26 मई तक पुलिस रिमांड पर भेजा है। मामले में हर पहलू की बारीकी से जांच की जा रही है।-भगत सिंह ठाकुर, एसपी हमीरपुर
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

100 दिन में नशा तस्करों की 78.52 करोड़ रुपए की संपत्ति की फ्रीज : पंजाब पुलिस ने 13.03 करोड़ रुपए ड्रग मनी की बरामद

चंडीगढ़। प्रदेश को नशा मुक्त करने के अभियान के तहत एक तरफ जहां पंजाब पुलिस नशा तस्करों को सलाखों के पीछे भेजते हुए भारी संख्या में नशीले पदार्थ जब्त कर रही है। वहीं नशा...
article-image
पंजाब

Mata Ram Kaur Heritage Centre

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Nov.24 :  The Mata Ram Kaur Heritage Centre, established by retired IOFS officer Dr. A.S. Bilgir in the village of Bhungarni, Hoshiarpur district, celebrated its foundation day with great enthusiasm. ***Chief Guest* Pt....
article-image
पंजाब

नहर में महिला और बच्ची का शव : एक दिन पहले फिरोजपुर में पिता के सामने बह गए थे दो मासूम

अबोहर : अबोहर में अलग-अलग जगह दो शव मिले हैं। दोनों शव नहर के पानी में तैरते हुए मिले हैं, जिनमें एक महिला और एक बच्ची शामिल है। उपमंडल में केरा खेड़ा गांव के...
Translate »
error: Content is protected !!