ऊना : जिले के बंगाणा में पुलिस ने शनिवार देर रात डुमखर क्षेत्र में नाकेबंदी और गश्त के दौरान दो युवकों को 7.86 ग्राम चिट्टे (हैरोइन) के साथ गिरफ्तार किया। जानकारी के अनुसार आईओ जोगिन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम डुमखर में पुराने पुल के नजदीक हनुमान मन्दिर के पास गश्त पर थी। तभी पुलिस ने वहां मौजूद दो संदिग्ध युवकों की तलाशी ली। तलाशी के दौरान उनके कब्जे से 7.86 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ।
आरोपियों की पहचान सुखवीर सिंह पुत्र बलवीर सिंह (निवासी कोठे कृष्णानगर) और गगन दीप सिंह पुत्र गुरमीत सिंह (निवासी गांव हरियाणा), तहसील भूंगा, जिला होशियारपुर (पंजाब) के रूप में हुई है। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि पंजाब से आए ये युवक प्रतिबंध के बावजूद चिट्टा लेकर कहां जा रहे थे और उनकी सप्लाई चेन क्या है।
