ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का विधानसभा अध्यक्ष करेंगे शुभारंभ
एएम नाथ। चंबा, 20 जून : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया 21 जून को चुवाड़ी, त्रिमथ तथा बनीखेत के प्रवास पर रहेंगे ।
प्रवास कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि विधानसभा अध्यक्ष दोपहर 12.30 बजे चुवाड़ी में जल शक्ति विभाग के 1 करोड़ 60 लाख की राशि से निर्मित होने वाले जल एवं स्वच्छता केंद्र -विश्राम गृह की आधारशिला रखने के पश्चात त्रिमथ में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे
कुलदीप सिंह पठानिया सांय 5.30 बजे बनीखेत में आयोजित होने वाले चार दिवसीय ज़िला स्तरीय आषाढ़ नाग मेले का शुभारंभ करेंगे।
विधानसभा अध्यक्ष इस दौरान आषाढ़ नाग मेले के उपलक्ष्य पर आयोजित शोभायात्रा में भी हिस्सा लेंगे। शोभायात्रा लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह बनीखेत से शुरू होकर भूरू नाग मंदिर पधर् मैदान तक चलेगी।
कुलदीप सिंह पठानिया भूरू नाग मंदिर में पूजा अर्चना करने के पश्चात मेले की प्रथम सांस्कृतिक संध्या में मुख्य अतिथि भाग लेंगे।