गढ़शंकर, 28 जुलाई : गढ़शंकर क्षेत्र में लगातार हो रही चोरियों कि सिलसिला न रुकने से लोगों में सहम का माहौल बना हुआ है। गत रात्रि गढ़शंकर के गांव कितना तथा जीवनपुर गुजरां के सरकारी स्कूलों में चोरों द्वारा ताले तोड़कर चोरी को अंजाम देने का समाचार है। सरकारी मिडिल स्कूल कितना की इंचार्ज रिचा रानी ने बताया कि चोर दीवार फांद कर स्कूल के भीतर दाखिल हुए और एक कमरे का ताला तोड़कर उसमें पड़ा गेहूं चुरा कर ले गए। इसी प्रकार सरकारी प्राइमरी स्कूल जीवनपुर गुजरां की अध्यापिका हरप्रीत कौर ने बताया कि चोर ने कमरे का ताला तोड़कर चोरी करने की कोशिश की किंतु कमरे में किताबों के सिवाय कुछ नहीं था इसलिए चोर खाली हाथ लौट गया। चोरी की घटना स्कूल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है। इस चोरी संबंधी दोनों स्कूलों द्वारा पुलिस को शिकायत दे दी गई है। उल्लेखनीय है कि इन दोनों स्कूलों में जनवरी 2023 में एक ही दिन चोरी को अंजाम दिया गया था। जहां कितना स्कूल में ज्यादा नुकसान नहीं हुआ था किंतु जीवनुपर गुजरां स्कूल से चोर एलईडी, अनाज तथा बरतन चुरा कर ले गए थे। इस बार फिर एक ही दिन दोनों स्कूलों को निशाना बनाया गया। पुलिस चोरी संबंधी जांच कर रही है।