गढ़शंकर। दोआबा साहित्य सभा तथा दर्पण साहित्य सभा दुआरा अयोजित समागम में ओम प्रकाश जख्मी की दूसरी पुस्तक ‘शहनाई और जनाजा’ का लोकार्पण किया गया। इस दौरान दोआबा साहित्य सभा तथा दर्पण साहित्य सभा से जुड़े और पंजाब के मशहूर कवियों ने कविताओं को पेश किया। दोआबा साहित्य सभा के अध्यक्ष पवन भमिया ने आये हुए सभी कवियों का आभार प्रकट किया। इस समय अमरीक हमराज, प्रिंसिपल बिकर सिंह, अवतार संधू, सरवन सिधू, जोग सिंह भठला, परदेसी माहिलपुर, रेशम चित्रकार, सोहन सिंह सुन्नी, सोहन सिंह टोनी, रनजीत सिंह पोसी, तारा सिंह चेड़ा, मैडम जसवीर कौर, ज्योति शर्मा, तरनजीत गोगो, नाव कमल , दिलावर सिंह, दीक्षा, ओम प्रकाश जख्मी ने सामाजिक बुराइयों को उजागर करती कविताएं पेश की। मंच संचालक की भूमिका बलवीर खानपूरी ने अदा की। इस दौरान मार्केट कमेटी के चेयरमैन मोहन सिंह थियारा भी विषेश तौर पर मौजूद रहे।
फ़ोटो ओम प्रकाश जख्मी की दूसरी पुस्तक ‘शहनाई और जनाजा’ का लोकार्पण करते हुए कवि।