जघन्य हत्याकांड : बेटे ने अपने सोते हुए पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी

by

रेवाड़ी ( हरियाणा) : जमीन बेच देने से नाराज चल रहे इकलौते बेटे ने सोमवार रात में अपने सोते हुए पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जघन्य हत्याकांड का यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव काठूवास का है।
56 वर्षीय किसान रतिराम का एक बेटा रवि और चार बेटियां हैं। रतिराम की पत्नी का देहांत हो चुका है। रतिराम के पास 3 एकड़ जमीन व एक प्लॉट था। इस जमीन-जायदाद को लेकर बाप-बेटे में झगड़ा चल रहा था। इसके चलते वह अपने बेटे से अलग होकर अपने भाई राजबीर के पास रह रहा था। रतिराम ने कुछ दिन पहले अपनी सारी जमीन और प्लॉट बेच दिया था। जायदाद पाने के लिए लड़ रहे बेटे को पिता का यह निर्णय रास नहीं आया और उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया।
रतिराम रोजाना अपने भाई के घेर (पशुबाड़े) में सोता था। बीती रात रवि कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और चारपाई पर सो रहे पिता रतिराम की गर्दन पर वार किए, जिससे रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के वक्ता वहां पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए वारदात को पता नहीं लग पाया।
वारदात के बाद घर में सो गया : वारदात के बाद रवि अपने घर जाकर सो गया। रोजाना की तरह रतिराम जब सुबह उठकर भाई के घर नहीं पहुंचा तो परिजन घेर में पहुंचे तो वहां चारपाई पर खून से लथपथ रतिराम को देखकर सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत कसौला थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। डीएसपी बावल नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की और पड़ोसियों से बात की तो रवि का नाम सामने आया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पिता द्वारा सारी संपत्ति बेच देने से वह नाराज था। उसने नशे की हालत में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

नशामुक्ति एवं पुनर्वास के लिए गठित होगा राज्य स्तरीय सलाहकार बोर्डः मुख्यमंत्री

सभी जिला अस्पतालों में स्थापित किए जाएंगे ओपियोइड प्रतिस्थापन थैरेपी केंद्र एएम नाथ। शिमला : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज यहां मातृ-शिशु एवं युवा बाल पोषण और नशामुक्ति पर एक दिवसीय राज्य...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार को डीसी राघव शर्मा ने भेंट किया 21 हजार का चैक

बदाऊं घर जाकर निषाद कुमार को उपलब्धि के लिए दी बधाई ऊना (- टोक्यो पैरालंपिक में रजत पदक विजेता निषाद कुमार को उपायुक्त राघव शर्मा ने उनके घर बदाऊं जाकर बधाई दी और जिला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राज्यपाल ने किया वज़ीर राम सिंह पठानिया की प्रतिमा का अनवारण :सशस्त्र क्रांति के पहले जननायक थे वज़ीर राम सिंह पठानियाः शुक्ल

रोहित भदसाली।  नूरपुर :  राज्यपाल आज यहां कांगड़ा जिले के नूरपुर उपमण्डल में महानायक वज़ीर राम सिंह पठानिया की प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि वज़ीर राम सिंह...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोक निर्माण मंत्री ने धर्मशाला की तीन सड़कों का किया निरीक्षण : गुणवत्ता पूर्ण और समयबद्ध पूर्ण होंगी परियोजनायें : विक्रमादित्य सिंह*

धर्मशाला :  लोक निर्माण, युवा सेवाएं एवं खेल मंत्री विक्रमादित्या सिंह  शुक्रवार को वरिष्ठ लोक निर्माण विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ थाथरी गांव पहुंचे। लोगों के मुताबिक थाथरी गांव में पहली बार मंत्री...
Translate »
error: Content is protected !!