जघन्य हत्याकांड : बेटे ने अपने सोते हुए पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी

by

रेवाड़ी ( हरियाणा) : जमीन बेच देने से नाराज चल रहे इकलौते बेटे ने सोमवार रात में अपने सोते हुए पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जघन्य हत्याकांड का यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव काठूवास का है।
56 वर्षीय किसान रतिराम का एक बेटा रवि और चार बेटियां हैं। रतिराम की पत्नी का देहांत हो चुका है। रतिराम के पास 3 एकड़ जमीन व एक प्लॉट था। इस जमीन-जायदाद को लेकर बाप-बेटे में झगड़ा चल रहा था। इसके चलते वह अपने बेटे से अलग होकर अपने भाई राजबीर के पास रह रहा था। रतिराम ने कुछ दिन पहले अपनी सारी जमीन और प्लॉट बेच दिया था। जायदाद पाने के लिए लड़ रहे बेटे को पिता का यह निर्णय रास नहीं आया और उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया।
रतिराम रोजाना अपने भाई के घेर (पशुबाड़े) में सोता था। बीती रात रवि कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और चारपाई पर सो रहे पिता रतिराम की गर्दन पर वार किए, जिससे रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के वक्ता वहां पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए वारदात को पता नहीं लग पाया।
वारदात के बाद घर में सो गया : वारदात के बाद रवि अपने घर जाकर सो गया। रोजाना की तरह रतिराम जब सुबह उठकर भाई के घर नहीं पहुंचा तो परिजन घेर में पहुंचे तो वहां चारपाई पर खून से लथपथ रतिराम को देखकर सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत कसौला थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। डीएसपी बावल नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की और पड़ोसियों से बात की तो रवि का नाम सामने आया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पिता द्वारा सारी संपत्ति बेच देने से वह नाराज था। उसने नशे की हालत में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मैहिंदवानी : 27 वर्षीय युवक की जहरीली बस्तू खाने से मौत

गढ़शंकर : गांव मैहिंदवानी के सताईस वर्षीय युवक ने कोई जहरीली वस्तू खा ली और उसकी श्री अनंदपुर साहिव सिवल अस्पताल में ईलाज दौरान मौत हो गई। गांव मैहिंदवानी के राम प्रहलाद पुत्र धनी...
article-image
पंजाब

पूर्व सैनिकों के शिष्टमंडल ने पूर्व सैनिकों के कृषि कर्जे माफ करने, गढ़शंकर में कैंटीन खोलने की माग को लेकर सांसद तिवारी से की मुलाकात

गढ़शंकर ।  सूबेदार केवाल सिंह, सूबेदार मेजर कुलदीप सिंह, सूबेदार मेजर माखन सिंह, कैप्टन राम सिंह, कैप्टन तलविंदर सिंह, फौजी बख्शीश सिंह, आदि के नेतृत्व में पूर्व सैनिकों के एक प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व सैनिकों...
article-image
पंजाब

चड्ढा परिवार द्वारा कितना स्कूल के बच्चों को स्कूल किटें व स्टेशनरी की वितरित

गढ़शंकर, 8 अप्रैल : आज गांव कितना के सरकारी स्कूल में एक समागम आयोजित कर चड्ढा परिवार द्वारा प्राइमरी तथा मिडल स्कूल के समूह विद्यार्थियों को स्कूल किटें, स्टेशनरी तथा खेलों का सामान वितरण...
article-image
पंजाब

नवांशहर विधानसभा क्षेत्र के अलग-अलग गांवों का सांसद तिवारी ने किया दौरा : लोगों की जेब पर भारी पड़ रही महंगाई: सांसद मनीष तिवारी

नवांशहर, 18 नवंबर: श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी ने लोगों की जेब पर भारी पड़ रही महंगाई को लेकर केन्द्र सरकार को घेरा है, जिससे आम जनता का...
Translate »
error: Content is protected !!