जघन्य हत्याकांड : बेटे ने अपने सोते हुए पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी

by

रेवाड़ी ( हरियाणा) : जमीन बेच देने से नाराज चल रहे इकलौते बेटे ने सोमवार रात में अपने सोते हुए पिता की गर्दन पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। जघन्य हत्याकांड का यह मामला हरियाणा के रेवाड़ी जिले के बावल क्षेत्र के गांव काठूवास का है।
56 वर्षीय किसान रतिराम का एक बेटा रवि और चार बेटियां हैं। रतिराम की पत्नी का देहांत हो चुका है। रतिराम के पास 3 एकड़ जमीन व एक प्लॉट था। इस जमीन-जायदाद को लेकर बाप-बेटे में झगड़ा चल रहा था। इसके चलते वह अपने बेटे से अलग होकर अपने भाई राजबीर के पास रह रहा था। रतिराम ने कुछ दिन पहले अपनी सारी जमीन और प्लॉट बेच दिया था। जायदाद पाने के लिए लड़ रहे बेटे को पिता का यह निर्णय रास नहीं आया और उसने उसकी हत्या करने का प्लान बनाया।
रतिराम रोजाना अपने भाई के घेर (पशुबाड़े) में सोता था। बीती रात रवि कुल्हाड़ी लेकर वहां पहुंचा और चारपाई पर सो रहे पिता रतिराम की गर्दन पर वार किए, जिससे रतिराम की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के वक्ता वहां पर कोई मौजूद नहीं था, इसलिए वारदात को पता नहीं लग पाया।
वारदात के बाद घर में सो गया : वारदात के बाद रवि अपने घर जाकर सो गया। रोजाना की तरह रतिराम जब सुबह उठकर भाई के घर नहीं पहुंचा तो परिजन घेर में पहुंचे तो वहां चारपाई पर खून से लथपथ रतिराम को देखकर सभी के होश उड़ गए। परिजनों ने तुरंत कसौला थाना पुलिस को इसकी सूचना दी।
पुलिस के साथ एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची। डीएसपी बावल नरेन्द्र सांगवान ने बताया कि पुलिस ने जब मामले की जांच शुरू की और पड़ोसियों से बात की तो रवि का नाम सामने आया। उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने अपना अपराध कबूल कर लिया। उसने बताया कि पिता द्वारा सारी संपत्ति बेच देने से वह नाराज था। उसने नशे की हालत में इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया। पुलिस मामले में पूछताछ कर रही है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

कहर बनकर हमास पर बरस रहा इजरायल : हवाई हमले में पांच की मौत- गाजा में अब तक 42,000 फिलिस्तीनी मारे गए

काहिरा  :  इजरायल गाजा पट्टी में हमास पर कहर बनकर टूट रहा है। लगातार हवाई हमलों से जैसे हमास की कमर टूट गई है। इस कड़ी में रविवार तड़के गाजा मस्जिद पर इजरायली हवाई...
article-image
पंजाब

सरकारी स्कूल बीनेवाल के बाहरवीं के 111 विधार्थियों को पूर्व विधायक गोल्डी ने मोवाईल वितरित किए

गढ़शंकर: सरकारी सीनियर सैकंडरी स्कूल बीनेवाल में आयोजित समागम में काग्रेस के प्रदेशिक महासचिव व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी ने पंजाब सरकार दुारा भेजे मोवाईल फोन बारहवीं कक्षा के एक सौ गयारह विधाथियों...
article-image
पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

वोट दें कमल का फूल और प्रधानमंत्री मोदी का चेहरा देखकर, राम कुमार को जिताएं : अनुराग ठाकुर

हरोली : हरोली विधानसभा क्षेत्र के गांव पुबोवाल, बाथड़ी, हरोली बी भदसाली में आयोजित जनसभाओं को संबोधित केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल की मदद...
article-image
पंजाब

हमें प्रभु की भगती व नाम सिमरण से कभी मुंह नहीं मोडऩा चाहिए |

नंगल: नंगल के गांव तलवाड़ा में श्री  मद् भागवत कथा का आयोजन किया गया है। जिसके तीसरे दिन में कथा बयास प्रेम चंद जी ने अपने प्रवचनों ने संगतों का मार्गदर्शन किया। इस मौके...
Translate »
error: Content is protected !!