जनजातीय क्षेत्रों में सड़क, पेयजल, विद्युत की मिलेंगी बेहतर सुविधाएं: नेगी

by
जनजातीय भवनों के बेहतर रखरखाव पर भी की चर्चा,   बड़ा भंगाल को सड़क सुविधा के साथ जोड़ने के लिए तीव्र गति से करें काम
एएम नाथ। धर्मशाला, 27 नवंबर। राजस्व एवं जनजातीय मंत्री जगत सिंह नेगी ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के जनजातीय क्षेत्रों के गांवों तक सड़क, पेयजल, विद्युत की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कार्य योजना तैयार करें ताकि जनजातीय क्षेत्रों का विकास सुनिश्चित किया जा सके।
बुधवार को धर्मशाला के सर्किट हाउस में पांगी तथा भरमौर के अधिकारियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता करते हुए राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आजादी के बाद यह पहली बार हो रहा है कि दो वर्ष के भीतर जिला कांगड़ा के दुर्गम क्षेत्र बड़ा भंगाल को सड़क से जोड़ा जाएगा। उन्होंने अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जनजातीय क्षेत्रों की भौगोलिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए टनल निर्माण की संभावनाएं तलाशने पर बल दिया जाए।
उन्होंने कहा कि राज्य में परिवहन के सीमित साधन हैं जिस कारण सड़कें राज्य की जीवन रेखाओं के रूप में जानी जाती हैं। उन्होंने जनजातीय क्षेत्र पांगी तथा भरमौर में पीएम ग्रामीण सड़क योजना के तहत कच्ची सड़कों को पक्का करने तथा नई सड़कों की डीपीआर तैयार करने के लिए तत्परता के साथ कार्य करें तथा नाबार्ड के तहत भी संपर्क मार्गों के प्रपोजल तैयार कर भेजें ताकि जनजातीय क्षेत्रों के लोग लाभांवित हो सकें इसके साथ ही क्रैश बैरियर लगाने के लिए राजस्व मंत्री जगत नेगी ने कहा कि वह कार्यप्रणाली में नवीन प्रौद्योगिकी को अपनाएं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा अभियंताओं की वित्तीय शक्तियों को बढ़ाया गया है और निविदा प्रक्रिया में भी तेजी लाई गई है ताकि विकास कार्यों को और गति प्रदान की जा सके। राजस्व मंत्री ने आईपीएच विभाग के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि पेयजल तथा सिंचाई योजनाओं के लंबित कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के लिए कारगर कदम उठाएं तथा कार्यों में ढिलाई बरतने पर आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
पांगी क्षेत्र में विद्युत की बेहतर सुविधाओं के लिए दिए निर्देश
राजस्व मंत्री जगत नेगी ने विद्युत विभाग के अधिकारियों को 11केवी विद्युत ग्रिड के तहत पांगी के ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली पहुंचाने के कार्य में तेजी लाई जाए ताकि सर्दियों में भी पांगी क्षेत्र के लोगों को विद्युत की सुविधा मिल सके इसके साथ ही विद्युत सप्लाई व्यवस्था को भी सुदृढ़ करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए गए।
जनजातीय भवनों के बेहतर रखरखाव पर भी की चर्चा
राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने धर्मशाला के दाड़ी तथा चंबा में जनजातीय भवन के बेहतर रखरखाव के लिए भी निर्देश दिए इसके साथ ही नुरपुर में निर्माणीधीन जनजातीय भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए इसके साथ ही आबा धरती अभियान के तहत जनजातीय भवन निर्माण के लिए प्लान तैयार करने के निर्देश भी दिए गए ताकि जनजातीय क्षेत्र के लोगों को बेहतर सुविधा मिल सके।
इस अवसर उपायुक्त हेमराज बैरवा, आवासीय आयुक्त पांगी, मुख्य अभियंता आईपीएच, मुख्य अभियंता लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता विद्युत विभाग तथा विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।
All reactions:

Kangra Public Relations and 4 others

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जिला स्तर पर जिला शिमला से उत्कृष्ट विभाग के रूप में डीपीआरओ कार्यालय शिमला सम्मानित

रोहित भदसाली। शिमला। भाषा एवं संस्कृति विभाग द्वारा आज ऐतिहासिक गेयटी थिएटर में आयोजित राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह में जिला स्तर पर जिला शिमला से उत्कृष्ट विभाग के रूप में जिला लोक संपर्क...
article-image
हिमाचल प्रदेश

लोकसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर सभी मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन 3 जनवरी से आरंभ किया जाएगा- संजय कुमार

भोरंज 29 दिसंबर। एसडीएम एवं विधानसभा क्षेत्र 36-भोरंज के निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी संजय कुमार ने शुक्रवार को यहां भोरंज विस क्षेत्र के सेक्टर अधिकारियों के साथ बैठक की और उन्हें क्षेत्र के मतदान केंद्रों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमन्त्री के निर्देश पर नालागढ़ में किसानोे से गेहूं की खरीद आरम्भ

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मन्त्री ने किया मुख्यमन्त्री का आभार व्यक्त नालागढ़ :  सोलन जिला के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएन) के किसानों के लिए आज से नालागढ़ में ही गेहूं की खरीद आरम्भ हो गई है।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

सेना भर्ती रैली के तीसरे दिन लगभग 185 युवाओं ने क्लियर किया ग्राउंड टेस्ट

रोहित जसवाल। हमीरपुर 19 जनवरी। अणु के सिंथेटिक ट्रैक ग्राउंड में थल सेना की अग्निवीर भर्ती के फिजिकल टेस्ट के तीसरे दिन रविवार को बिलासपुर जिले की तहसील झंडूता और हमीरपुर जिले की तहसील...
Translate »
error: Content is protected !!