जनवरी तक बनेगी हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी : गुटबाजी पाटकर संतुलन स्थापित करने की बड़ी चुनौती :

by
एएम नाथ। शिमला  हिमाचल कांग्रेस की नई कार्यकारिणी का गठन अगले साल जनवरी महीने तक हो सकता है. नई कार्यकारिणी के गठन के लिए तीन दिन तक शिमला स्थित राजीव भवन में बैठकों का दौर चला। सोमवार से बुधवार तीन दिन तक लगातार बैठकें हुई और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिवों ने बड़े नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर फीडबैक हासिल किया.
समन्वय और संतुलन स्थापित करना बड़ी चुनौती :  हिमाचल कांग्रेस नई कार्यकारिणी में ऐसे नेताओं और कार्यकर्ताओं को जगह देना चाहती है, जो पार्टी के लिए ग्राउंड जीरो पर कम करें. हाल ही में कई पदाधिकारी की निष्क्रियता की वजह से कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को भारी नुकसान झेलना पड़ा.   यही नहीं, कांग्रेस में गुटबाजी भी चुनाव में हार का एक बड़ा कारण बनी. ऐसे में नई कार्यकारिणी के गठन में समन्वय और संतुलन स्थापित करने का भी विशेष ध्यान रखा जाएगा.
बुधवार को सभी 12 पर्यवेक्षकों के साथ बैठक :  बुधवार को हिमाचल कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह की अध्यक्षता में नियुक्त प्रदेश के सभी 12 जिलों के चुनाव पर्यवेक्षकों के साथ बैठक हुई. इस बैठक में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव प्रदेश मामलों के सह प्रभारी चेतन चौहान, विदित चौधरी के साथ चारों संसदीय क्षेत्र के पार्टी पर्यवेक्षक कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के शांतनु चौहान, हमीरपुर के गुरप्रीत गांधी, शिमला के ओमवीर यादव और मंडी संसदीय क्षेत्र के गौरव भाटिया मौजूद थे.  लोक निर्माण मंत्री विक्रमादित्य सिंह भी इस बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे. बैठक में सभी 12 जिलों के पर्यवेक्षक भी मौजूद रहे. इसमें शिमला से राजीव वर्मा, सिरमौर से चरनजीत सिंह निक्कू, सोलन से प्रवीण चौधरी, मंडी से मुजफ्फर गुर्जर, कुल्लू से पुरषोत्तम नागर, किन्नौर से योगेश राणा, लाहौल स्पीति से मनोज कौशिक, कांगड़ा से मनोज लुबाना, चंबा से अखिलेश, ऊना से रुद्र प्रताप, बिलासपुर से दीपक लुवाना आए हमीरपुर से प्रभाकर झा शामिल थे.
गुटबाजी पाटकर संतुलन स्थापित करने की बड़ी चुनौती :  हिमाचल कांग्रेस में गुटबाजी की परेशानी कोई नई बात नहीं है. लंबे वक्त से गुटबाजी कांग्रेस को परेशान करती आई है. एक वक्त था, जब सुखविंदर सिंह सुक्खू हिमाचल कांग्रेस के अध्यक्ष हुआ करते थे और राज्य की सत्ता पर बतौर मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह काबिज थे. तब भी सरकार और संगठन के बीच खूब गुटबाजी थी.
यह गुटबाजी रह-रह कर मीडिया के जरिए आम लोगों के सामने भी आती रहती थी. आज वक्त बदल चुका है. सुखविंदर सिंह सुक्खू राज्य के मुख्यमंत्री बन चुके हैं और वीरभद्र सिंह की धर्मपत्नी प्रतिभा सिंह हिमाचल कांग्रेस की अध्यक्ष हैं. लेकिन, गुटबाजी की स्थिति लगभग वैसी ही है.
युवाओं के जोश और बुजुर्गों के अनुभव का मिश्रण :  ऐसे में अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने बाहरी राज्यों से आब्जर्वर नियुक्त कर ग्राउंड जीरो की रिपोर्ट लाने के लिए कहा है. इस रिपोर्ट के आधार पर ही नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा, जिसमें युवाओं के जोश और बुजुर्गों के अनुभव का मिश्रण होगा.
यही नहीं, दोनों ओर से अपने लोगों को एडजस्ट करने की होड़ और नेताओं का जोर भी परेशानी का सबब बनने वाला है. देखना दिलचस्प होगा कि कांग्रेस इस परेशानी से पार कैसे पाती है.
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

प्रदेश सरकार अवैध खनन को किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं करेगी : अवैध खनन पर सख्ती से निपटें अधिकारी : हर्षवर्धन चौहान

ऊना, 2 अगस्त. उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने अधिकारियों को अवैध खनन के खिलाफ कड़े कदम उठाने के निर्देश हैं। उन्होंने जोर देकर कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विदेश भेजने के नाम पर सात युवाओं से 13.70 लाख की ठगी, दो लोगों पर केस

मंडी जिले के बल्ह पुलिस थाने में हाल ही में विदेश भेजने के नाम पर ठगी का मामला दर्ज एएम नाथ। मंडी : हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के बल्ह पुलिस थाने में हाल...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

राहत सामग्री बांटने में दानी सज्जनों का योगदान सरकार से बहुत ज्यादा : आधारभूत सुविधाएं अब बहुत जल्दी हों बहाल, युद्ध स्तर पर हो काम : जयराम ठाकुर

फसलों के नुकसान की भरपाई के लिए भी प्रभावी कदम उठाने की आवश्यकता नेता प्रतिपक्ष ने की राहत कार्यों की समीक्षा सुविधाएं बहाल करने के कामों में तेजी लाने के दिए निर्देश प्रधानमंत्री धन...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

30 महीने में पैसे तीन गुना करने का दिया झांसा : तीन लोगो को 55 लाख की चपत, कंपनी बंद कर भागा शख्स

बिलासपुर :   देश और प्रदेश में दिन लोग कभी ऑनलाइन तो कभी कम समय में पैसे दोगुना करने और कुछ सस्ते दामों पर महंगी कार खरीदने के नाम पर धोखाधड़ी का शिकार हो रहे...
Translate »
error: Content is protected !!