गढ़शंकर : जनवादी नौजवान सभा, पंजाब के आह्वान पर युवाओं की ज्वलंत मांगों का मांग पत्र नौजवान सभा की इकाई होशियारपुर ने जिला अध्यक्ष गुरशरण सिंह और रमनप्रीत सिंह के नेतृत्व में एसडीएम गढ़शंकर के कार्यालय में सूपेरिंटेंडेंट को पंजाब के मुख्यमंत्री और भारत के प्रधान मंत्री को दिया गया। इस दौरान उन्होनों ने कहा कि सबके लिए शिक्षा व रोजगार की व्यवस्था सरकारे करें , शिक्षा का व्यावसायीकरण बंद करो, नौकरीया में ठेकेदारी प्रथा बंद करो, बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दो, सरकारी विभागों में रिक्त पदों को भरो, सेना में ठेकेदारी के जरिए भर्ती की जगह पक्की भर्ती करो, युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करो। इस समय गुरनेक सिंह भज्जल और मनप्रीत सिंह हितेस सिंह हर्षविंदर सिंह हरजोबन सिंह विक्की पवनप्रीत सिंह आदेश कुमार गुरमेल सिंह और अन्य युवा मौजूद थे।
फोटो : एसडीएम गढ़शंकर के कार्यालय में सूपेरिंटेंडेंट को मांग पत्र सौपते हुए जनवादी नौवां सभा के नेता