गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में कालेज के एनएसएस युनिट दुारा भारत सरकार के गृह मंत्रालय व सहायक डायरेकटर युवा सेवाएं के निर्देशों पर राष्ट्रीय ऐकता दिवस तथा अजादी का अमृत महोत्सव मनाया। प्रोग्राम अफसर डा. अरविंदर सिंह व प्रो. नरेश कुमारी की देखरेख में विधार्थियों के पोसटर मेकिंग मुकावले करवाए गए। जिसमें बीएससी बीएड भाग पहला की जागृति कौशल ने पहला स्थान, बीए भाग पहला की कोमलप्रीत कौर ने दूसरा और बीएससी बीएड भाग पहला की सोनिया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। इस दौरान वलंटियरों ने राष्ट्रीय ऐकता, देश की ऐकता, अखंडता व सुरक्षा बनाए रखने के लिए प्रत्यन करते रहने की सुगंध ली। प्रिसीपल डा. बलजीत सिंह ने पोस्टर मैकिंग मुकावलों में अग्रणी रहने वाली छात्राओं का सम्मान किया और वलंटियरों को भविष्य में अन्य आयोजित होने वाले प्रोग्रामों में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया। पोस्टर मैकिग मुकावले में की जजमैंट प्रो. सिमरनप्रीत कौर ने दी तो सुगंध देने के दौरान एजूकेशन विभाग का स्टाफ हाजिर हुया।
जागृति कौशल ने पहला स्थान किया प्राप्त, खालसा कालेज राष्ट्रीय ऐकता दिवस दौरान पोसटर मेकिंग मुकावले में
Nov 08, 2021