चंडीगढ़. दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला का दिवाली के दिन नया गाना वॉच आउट रिलीज होते ही इस गाने ने देखते ही देखते कई लाख व्यूज जुटा लिए हैं।इस गाने में सिद्धू ने एक 30 बोर टर्किश मेड जिगाना पिस्टल का जिक्र किया है। इस गाने को सुनकर लोगों के मन में यह सवाल उठ रहा है सिद्धू मूसेवाला ने इस पिस्टल का जिक्र क्यों किया
अतीक अहमद की हत्या में भी इस्तेमाल हुई थी जिगाना : बता दें कि प्रयागराज में कुछ महीने पहले पूर्व माफिया डॉन और सांसद अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या में भी यही पिस्टल यूज हुई थी। इसके साथ ही कहा जाता है कि सिद्धू की हत्या में भी इसी जिगाना पिस्टल से कुछ फायर हुए थे।
दरअसल ये सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल टर्किश मेड है और इसमें 15 राउंड होते हैं. लेकिन पाकिस्तान में इसको कॉपी करके फुल ऑटोमेटिक कर दिया गया। पाकिस्तान से ही ये स्मगलिंग के जरिए भारत आती है, जहां ब्लैक मार्किट में इसकी कीमत 6 से 7 लाख रुपये के बीच होती है।
पिस्टल की पाकिस्तान ने बनाई कॉपी :
हालांकि सिद्धू ने अपने गाने में जिगान्ना का जिक्र किया है, लेकिन असल में यह टर्किश मेड है और पाकिस्तान में इसकी कॉपी करके इसको गलत मार्का दे दिया जाता है, ताकि पकड़े जाने पर पाक का नाम सामने ना आ सके। ऐसे में संभव है कि सिद्धू ने कहीं यूट्यूब पर देखकर अपने गाने में इसे कोरियन मेड लिख दिया हो। बता दें कि भारत में यह पिस्टल पूरी तरह अवैध है, लेकिन हत्या की ज्यादातर वारदात में यही पिस्टल यूज होती है, क्योंकि पाक ने इसको कॉपी करके जब बनाया तो इसमें 15 की जगह जितने मर्जी राउंड फायर करने की सहूलियत बना दी।
जिगाना पिस्टल है क्या : गाने में सिद्धू ने एक 30 बोर टर्किश मेड जिगाना पिस्टल का जिक्र, सिद्धू की हत्या में भी इसी जिगाना पिस्टल से कुछ हुए थे फायर
Nov 13, 2023