जिला प्रशासन को सडक़ दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के आश्रित को जल्द से जल्द डिपेंडेंट सर्टिफिकेट जारी करने की दी हिदायत

by

लोगों को 14 मई को लगने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत का लाभ उठाने की अपील की
होशियारपुर, 29 मार्च:  जिला एवं सत्र न्यायधीश-कम-चेयरपर्सन जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अमरजोत भट्टी ने आज जिला लीगल सर्विस अथारिटी के सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान उन्होंने नालसा से संबंधित योजनाओं को सुचारु  ढंग से चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से दी जा रही नि:शुल्क कानूनी सेवाओं की समीक्षा की व बताया कि जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी की ओर से नि:शुल्क कानूनी सहायता मुहैया करवाई जा रही है, जिसके लिए जिला वासियों को अधिक से अधिक इसका लाभ लेना चाहिए।
बैठक के दौरान जिला एवं सत्र न्यायधीश ने जिला प्रशासन को निर्देश देते हुए कहा कि जिन परिवारों के किसी सदस्य की कोविड-19 के कारण मौत हुई है, उनकी लिस्ट सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी को सौंपी जाए ताकि अथारिटी अपने स्तर पर भी मृतकों के परिजनों को मिलने वाली 50 हजार रुपए एक्स ग्रेशिया सहायता दिलवाने में मदद कर सके। उन्होंने एस.डी.एम होशियारपुर को निर्देश दिए कि सडक़ दुर्घटना में मारे गए व्यक्ति के आश्रित को जारी होने वाला डिपेंडेंट सर्टिफिकेट जल्द से जल्द जारी किया जाए ताकि कंपनसेशन टू विक्टिम के अंतर्गत मृतक के आश्रितों को मिलने वाला दो लाख रुपए का मुआवजा समय पर मिल सके।
जिला व सत्र न्यायधीश श्रीमती अमरजोत भट्टी ने बताया कि 14 मई को जिले में राष्ट्रीय लोक अदालत लगाई जा रही है। उन्होंने अधिकारियों को लोक अदालत का अधिक से अधिक प्रचार करने का  निर्देश दिया। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा कि अधिक से अधिक केस लोक अदालत में लगाए जाएं। इससे समय व धन दोनों की बचत होती है। उन्होंने बताया कि लोक अदालत के फैसले को दीवानी डिकरी की मान्यता प्राप्त होती है।
बैठक में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश श्री जतिंदर पाल सिंह खुरमी,  सी.जे.एम.-कम-सचिव जिला कानूनी सेवाएं अथारिटी श्रीमती अपराजिता जोशी, एस.डी.एम. श्री शिवराज सिंह बल, जिला अटार्नी श्री दविंदर कुमार, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन श्री गुरवीर सिंह रिहल, सहायक लोक संपर्क अधिकारी श्री लोकेश कुमार, नामीनेटिड सदस्य श्री आज्ञा पाल सिंह साहनी व दर्शन कौशल भी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

मंडियों में गेहूं की लिफ्टिंग में आई तेजी, अब तक 58679 मीट्रिक टन गेहूं की हुई लिफ्टिंग : DC ने लिफ्टिंग का रोजना का लक्ष्य पूरा करने संबंधी दिए अधिकारियों को निर्देश

होशियारपुर, 26 अप्रैल: होशियारपुर जिले की मंडियों में बीती शाम तक 141983 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि 141721 मीट्रिक टन की खरीद की जा चुकी है। जानकारी देते हुए डिप्टी...
article-image
पंजाब

खालसा कालेज गढ़शंकर में आईक्यूएसी सैल दुारा र्कोस के नतीजों की प्राप्ती संबंधी वर्कशाप लगाई गई

गढ़शंकर: बबर अकाली मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में आईक्यूएसी सैल दुारा र्कोस के नतीजों की प्राप्ती संबंधी वर्कशाप लगाई गई। बर्कशाप दौरान विभिन्न व्क्ताओं सहायक प्रोफैसर डा. अकाशदीप इंस्टीटयूट आफ इंजीनियरिंग व टैकनालिजी पंजाब...
article-image
पंजाब

खेडां वतन पंजाब दियां’ ज़िला स्तरीय मुकाबलों में खिलाड़ियों ने दिखाया दम 

होशियारपुर, 16 सितंबर:   पंजाब सरकार के खेल विभाग द्वारा  ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ 2024 के अंतर्गत ज़िला स्तरीय खेलों का पहला दिन होशियारपुर के आउटडोर स्टेडियम में शुरू किया गया। जिला खेल अधिकारी गुरप्रीत...
article-image
पंजाब

कार व ट्रक से टकराकर 2 लावारिस पशुओं की मौत

गढ़शंकर, 29 जुलाई  : सोमवार सुबह माहिलपुर चंडीगढ़ मार्ग पर माहिलपुर के पास मार्कफेड के गोदाम के नज़दीक सड़क पर खड़े लावारिस पशुओं का झुंड कार और ट्रक से टकरा गया, इस टक्कर में...
Translate »
error: Content is protected !!