गढ़शंकर: जीओ सैंटर गढ़श्ंाकर के समक्ष कशमीरी लाल आरए के नेतृत्व कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के पदाधिकारियों ने काले झंडे लहरा विरोध जताते हुए तीनों कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग की। धरने को कुल हिंद किसान सभा की नेत्री बीबी सुभाष चौधरी, चौधरी अच्छर राम बिल्ड़ों, चौधरी सरवजीत सिंह ने कृषि कानूनों को काले कानून करार देते हुए कहा कि तीनों कृषि कानून वापिस लिए जाए और एमएसपी की कानूनी गरंटी दी जाए। उन्होंने ग्रिफतार किए किसानों व अन्य लोगो को तुरंत रिहा करने की मांग की। उन्होंने सभी लोगो को कृषि कानूनों के खिलाफ अपने घरों में काले झंडे लगाने की अपील करते हुए कहा कि मोदी सरकार की घटीया चालों को सफल नहीं होने दिया जाएगा।
जीओ सैंटर गढ़शंकर के समक्ष कृषि कानूनों का विरोध काले झंडे लहरा कर किया
Mar 06, 2021