ऊना : जवाहर नवोदय विद्यालय पेखुबेला ऊना में 11वीं कक्षा में वर्ष 2023-24 हेतू रिक्तियों को भरने के लिए पाश्र्व प्रवेश हेतू आॅनलाईन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह जानकारी देते हुए जेएनवी के प्राचार्य विमल राठौर ने बताया कि इन रिक्तियों हेतू आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। उन्हांेने इच्छुक विद्यार्थियों /अभिभावकों से अनुरोध है कि वे www.navodaya.gov.in पर लाॅगईन कर प्रवेश की शर्तो के मद्देनज़र पात्रता सुनिश्चित कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जेएनवी पेखुबेला के दूरभाष नम्बर 01975-294005 पर सम्पर्क किया जा सकता है।