जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में 1.09 करोड़ रूपये से 73 परिवारों ने बनाए आशियाने : स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत मकान बनाने को सरकार दे रही है डेढ़ लाख रूपये

by
रोहित भदसाली।  जोगिन्दर नगर, 25 सितंबर :  जीवन में प्रत्येक व्यक्ति का यह सपना होता है कि उसका अपना घर हो, जिसके नीचे अपने परिवार का बेहतर तरीके से पालन पोषण कर सके। इंसान जीवन भर सिर के ऊपर एक अदद छत के लिये न केवल दिन रात कड़ी मेहनत करता है बल्कि सपने को हकीकत में बदलने के लिए कोई कोर कसर भी नहीं छोड़ता है। लेकिन ऐसे में यदि परिवार की आर्थिक सेहत कमजोर हो तो इस सपने को पूरा करना किसी पहाड़ जैसी चुनौती से कम नहीं लगता है। लेकिन ऐसे में सरकार की स्वर्ण जयंती आश्रय योजना कई गरीब व जरूरतमंद परिवारों के लिये गृह निर्माण में मददगार साबित हो रही है। प्रदेश की सुख की सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान अकेले जोगिन्दर नगर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र में ही 73 पात्र परिवारों को मकान निर्माण के लिए लगभग 1 करोड़ 9 लाख रूपये की राशि व्यय की है।
सरकार की मदद से हंसराज को मिली पक्की छत, बेटे की शादी करने मेें हुई सहूलियत
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत नेर घरवासड़ा के हंसराज से बातचीत की तो उनका कहना है कि उनके पास बुजुर्गों द्वारा निर्मित काफी पुराना एक कच्चा पुश्तैनी मकान था। इस बीच बेटे की शादी भी करनी थी, लेकिन कमजोर आर्थिकी के चलते वे न केवल अपना मकान निर्मित कर पार रहे थे बल्कि बेटे की शादी करने में भी मुश्किलें आ रही थी। इस बीच उन्होंने सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से मकान निर्माण के लिये आर्थिक सहायता हेतु आवदेन प्रस्तुत किया। उन्हें स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के अंतर्गत मकान निर्माण को डेढ़ लाख रूपये की आर्थिक मदद प्राप्त हुई। इससे न केवल मकान निर्माण करने का उनका सपना पूरा हुआ बल्कि बेटे की शादी भी अच्छे तरीके से वे कर पाने में कामयाब हुए। उन्होंने मकान निर्माण को आर्थिक मदद प्रदान करने के लिये सरकार का आभार व्यक्त किया।
इसी तरह जोगिन्दर नगर के गांव सेरी के रमेश चंद, ग्राम पंचायत सैंथल पड़ैन के गांव स्तैन निवासी रमेश चंद, गांव त्रामट निवासी संजू कुमार, ग्राम पंचायत बदेहड़ निवासी बिहारी लाल, ग्राम पंचायत पीपली के कुराटी निवासी ज्ञान चंद, कस गांव के प्रताप सिंह, ग्राम पंचायत ब्यूंह की मंगली देवी, ग्राम पंचायत धार के पाबो निवासी राम सिंह, ग्राम पंचायत ऊपरीधार के गांव छंछेहड़ निवासी शेर सिंह जैसे कई नाम हैं जिनके लिए सरकार की स्वर्ण जयंती आश्रय योजना पक्का मकान निर्मित करने में मददगार साबित हुई है। प्रदेश में अनुसूचित जाति, अन्य पिछडा वर्ग व अल्पसंख्यक मामलों के विभाग पूर्व में कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत न केवल प्रदेश के गरीब, जरुरतमंद व मकान विहीन लोग लाभान्वित हो रहे हैं, बल्कि स्वयं की पक्की छत पाकर समाज में अपनी मान मर्यादा व प्रतिष्ठा को भी स्थापित कर पा रहे हैं।
जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र के तहत वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान लगभग एक करोड़ 9 लाख रूपये का अनुदान प्रदान कर 73 पात्र परिवारों को लाभान्वित किया गया है। जिनमें अनुसूचित जाति के 72 तथा अन्य पिछड़ा वर्ग का एक परिवार शामिल है।
किन्हे मिलती है सहायता
स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत अनुसूचित जाति/जनजाति तथा अन्य पिछडा वर्ग परिवारों के सदस्य, जिनकी वार्षिक आय समस्त साधनों से 50 हजार रुपये से अधिक न हो, जिनके नाम राजस्व रिकार्ड में मकान निर्माण हेतु कम से कम 2 विस्वा भूमि उपलब्ध हो, मकान कच्चा हो, सरकार की किसी योजना के तहत मकान निर्माण को आर्थिक सहायता प्राप्त न की हो तथा जिनके पास अपना मकान न हो तो सरकार ऐसे जरुरतमंद लोगों को मकान निर्माण को दो किस्तों में कुल एक लाख 50 हजार रुपये की अनुदान राशि मुहैया करवाती है।
कैसे करें आवेदन
इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए पात्र व्यक्ति निर्धारित प्रपत्र पर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र के साथ वार्षिक आय का प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, हिमाचली प्रमाण पत्र जो कार्यकारी दण्डाधिकारी से जारी किया गया हो, आधार कार्ड की कॉपी, बैंक खाता संख्या तथा जिस भूमि पर मकान बनाना प्रस्तावित है की जमाबंदी नकल व ततीमा भी प्रस्तुत करना अनिवार्य है। इसके अलावा पुराने मकान की फोटो, पंचायत का अनापत्ति प्रमाणपत्र एवं मकान निर्माण को ग्राम सभा द्वारा पारित प्रस्ताव की कापी भी साथ संलग्न करना जरूरी है।
किसे सम्पर्क करें
इस योजना का लाभ प्राप्त करने तथा अधिक जानकारी हासिल करने के लिए पात्र व्यक्ति या परिवार अपने क्षेत्र के तहसील कल्याण अधिकारी या जिला कल्याण अधिकारी के कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं।
क्या कहते हैं अधिकारी
इस संबंध में तहसील कल्याण अधिकारी, जोगिन्दर नगर चंदन वीर सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के दौरान जोगिन्दर नगर विधानसभा क्षेत्र में स्वर्ण जयंती आश्रय योजना के तहत कुल 73 परिवारों को लाभान्वित कर लगभग 1 करोड़ 9 लाख रूपये का अनुदान प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत पक्का मकान निर्माण करने को सरकार दो किस्तों में डेढ़ लाख रूपये उपलब्ध करवा रही है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

पुलिस और आयकर विभाग ने 7 करोड़ 85 लाख 51 हजार 662 रुपये की अवैध शराब, नकदी और आभूषण किए जब्त

एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश में राज्य निर्वाचन आयोग भी लगातार एक्शन में नजर आ रहा है।राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया है कि राज्य आबकारी विभाग और पुलिस विभाग लगातार अवैध गतिविधियों पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प का सुखमय बजट : डीसी अपूर्व देवगन मंडी ने अधिकारियों के साथ देखा बजट का सीधा प्रसारण, जिलावासियों ने भी डिजिटल माध्यमों से देखा लाइव प्रसारण

मंडी, 17 फरवरी। मुख्यमंत्री  सुखविंदर सिंह सुक्खू द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए पेश बजट को मंडी जिलावासियों ने आत्मनिर्भर हिमाचल के संकल्प का सुखमय बजट करार दिया है। लोगों का कहना है कि बजट...
article-image
हिमाचल प्रदेश

व्यवस्था परिवर्तन का एक साल’ कार्यक्रम को बनाया जाएगा यादगार: जगत नेगी

धर्मशाला, 07 दिसंबर। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि व्यवस्था परिवर्तन का एक साल कार्यक्रम को यादगार बनाया जाएगा इसके लिए आवश्यक प्रबंध किए जा रहे हैं। इस बाबत वीरवार को उपायुक्त...
article-image
हिमाचल प्रदेश

समाज में बेटियों के महत्व को समझना : कमल किशोर शर्मा

0-5 वर्ष के कुपोषित बच्चों के लिए आगामी दिनों में शुरू होने वाले है जीवन उपहार कार्यक्रम : डा. विद्याशंकर चम्बा में एकदिवसीय जागरूकता एवं प्रशिक्षण शिविर आयोजित एएम नाथ। चम्बा :  महिला एवं...
Translate »
error: Content is protected !!