एएम नाथ। बिलासपुर : ड्रीम-11 आईपीएल टूर्नामेंट का आगाज़ 22 मार्च को हो चुका है। इस दौरान कई रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। इसी बीच ड्रीम 11 पर टीम बना कर लोग रातों रात करोड़पति भी बन रहे हैं। यह लोगों का क्रिकेट के प्रति जुनून है कि लोग अपनी टीम बना कर ड्रीम 11 से करोड़पति बन रहे हैं। इसी कड़ी में हिमाचल बिलासपुर के अजय ने ड्रीम-11 पर 1 करोड़ रुपये जीते हैं। अजय की अगर बात करें तो वह वन विभाग बिलासपुर में मल्टी टास्क वर्कर है। अजय ने केकेआर व एसआरए के बीच खेले गए मैच के लिए ड्रीम 11 पर टीम बनाई थी इसी दौरान अजय की बनाई टीम ने बढ़िया प्रदर्शन किया और वह करोड़पति बन गया।
अजय के करोड़पति बनने से परिवार बहुत खुश है और अजय को लगातार बधाईयां मिल रही है। अजय की इस सफलता पर उनके परिवार, दोस्तों और गांव वासियों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि आईपीएल 2024 के सीजन में ड्रीम 11 पर अलग तरह के फीचर इस बार जोड़े गए हैं। जिसमें पहले कुछ मैचों में 1 से लेकर 11 तक के रेंक पर रहने वालों को 1 करोड़ की इनाम राशि दी जा रही है,जो इससे पहले खेले गए आईपीएल टूर्नामेंटों में नहीं थी। इस बार के आईपीएल में अधिक लोगों के करोड़पति बनने के चांस है। इस समय जो क्रिकेट को जानने और मानने वाले हैं वह ड्रीम 11 में जमकर टीम बना रहे हैं और करोड़पति और लखपति बन रहे हैं।