शिमला, 3 जुलाई : पंजाब और हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों के बीच इन दिनों तनाव है। पर्यटक सीजन के पीक पर होने के बावजूद तनाव के चलते टैक्सी आपरेटरों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। साथ ही बाहरी राज्यों में जाने में भी हिमाचल के ऑपरेटर खौफ में हैं।
विवाद को खत्म करवाने के मकसद से मंगलवार को टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में प्रदेश के ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल और पंजाब के अधिकारियों द्वारा मिलकर विवाद को खत्म करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटर सालों से मिलकर दोनों राज्यों में काम कर रहे हैं। आपसी भाईचारे को बनाए रखा जाना चाहिए। कानून तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी और तनाव की स्थिति को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।
ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पंजाब के कुछ लोगों के साथ डलहौजी, मैक्लोडगंज व मनाली में मारपीट हुई जिसे बाहरी राज्यों के कुछ लोगों ने इस घटना को टैक्सी चालकों के साथ जोड़ दिया जबकि इन घटनाओं को कुछ शरारती तत्वों ने अंजाम दिया था। इस घटना के बाद हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। हमारे एक टैक्सी चालक की पंजाब में हत्या के अलावा 15 टैक्सियों को पंजाब के भरतगढ़ में तोड़ा गया और चालकों से मारपीट की गई। चंडीगढ़ से हमारी टैक्सियों को डरा-धमकाकर खाली हिमाचल भेजा जा रहा है।