टैक्सी ऑपरटरों का विवाद पंजाब और हिमाचल के अधिकारी मिलकर खत्म करेंगे

by

शिमला, 3 जुलाई :  पंजाब और हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों के बीच इन दिनों तनाव है। पर्यटक सीजन के पीक पर होने के बावजूद तनाव के चलते टैक्सी आपरेटरों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। साथ ही बाहरी राज्यों में जाने में भी हिमाचल के ऑपरेटर खौफ में हैं।

विवाद को खत्म करवाने के मकसद से मंगलवार को टैक्सी मैक्सी ऑपरेटर वेलफेयर सोसायटी के प्रतिनिधिमंडल ने हिमाचल प्रदेश सचिवालय में प्रदेश के ग्रामीण विकास व पंचायतीराज मंत्री अनिरुद्ध सिंह से मुलाकात की। मुलाकात के दौरान अनिरुद्ध सिंह ने हिमाचल और पंजाब के अधिकारियों द्वारा मिलकर विवाद को खत्म करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि पंजाब और हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटर सालों से मिलकर दोनों राज्यों में काम कर रहे हैं। आपसी भाईचारे को बनाए रखा जाना चाहिए। कानून तोडऩे वालों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई होगी और तनाव की स्थिति को जल्द से जल्द खत्म किया जाएगा।
ऑल हिमाचल कमर्शियल व्हीकल ज्वाइंट एक्शन कमेटी के चेयरमैन राजेंद्र ठाकुर ने कहा कि पंजाब के कुछ लोगों के साथ डलहौजी, मैक्लोडगंज व मनाली में मारपीट हुई जिसे बाहरी राज्यों के कुछ लोगों ने इस घटना को टैक्सी चालकों के साथ जोड़ दिया जबकि इन घटनाओं को कुछ शरारती तत्वों ने अंजाम दिया था। इस घटना के बाद हिमाचल के टैक्सी ऑपरेटरों का कारोबार प्रभावित हो रहा है। हमारे एक टैक्सी चालक की पंजाब में हत्या के अलावा 15 टैक्सियों को पंजाब के भरतगढ़ में तोड़ा गया और चालकों से मारपीट की गई। चंडीगढ़ से हमारी टैक्सियों को डरा-धमकाकर खाली हिमाचल भेजा जा रहा है।

You may also like

पंजाब , समाचार , हिमाचल प्रदेश

9 शव बरामद, , 2 को ढूंढ़ने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी , एक को बचा लिया गया : जेजों दोआबा चोअ में पानी के तेज बहाव में बह गई थी इनोवा गाड़ी और उसमें स्वार 12 सदस्य

होशियारपुर : हिमाचल प्रदेश के गांव देहला से बारातियों की इनोवा गाड़ी में सवार होकर नवांशहर में एक शादी शामिल होने के लिए जा रहे एक परिवार के 11 लोग ,गाड़ी का चालक गाड़ी...
पंजाब

ਜਸਟਿਸ ਅਜੈ ਤਿਵਾੜੀ ਵੱਲੋਂ ਪ੍ਰੋ ਬੋਨੋ ਵਕੀਲਾਂ ਨਾਲ ਵੀਡੀਓ ਕਾਨਫਰੰਸਿੰਗ ਰਾਹੀਂ ਮੀਟਿੰਗ

ਨਵਾਂਸ਼ਹਿਰ, 12 ਨਵੰਬਰ : ਪੈਨ ਇੰਡੀਆ ਮੁਹਿੰਮ ਤਹਿਤ ‘ਆਜ਼ਾਦੀ ਕਾ ਅੰਮਿ੍ਰਤ ਮਹੋਤਸਵ’ ਦੇ ਸਬੰਧੀ ਵਿਚ ਪੰਜਾਬ ਰਾਜ ਕਾਨੂੰਨੀ ਸੇਵਾਵਾਂ ਅਥਾਰਟੀ, ਐਸ. ਏ ਐਸ ਨਗਰ ਦੇ ਕਾਰਜਕਾਰੀ ਚੇਅਰਮੈਨ ਜਸਟਿਸ ਅਜੈ ਤਿਵਾੜੀ ਵੱਲੋਂ ਅੱਜ ਸਮੂਹ ਪ੍ਰੋ...
हिमाचल प्रदेश

बलवंत सिंह और अजय कुमार सूचना एवं जन संपर्क विभाग से सेवानिवृत्त

धर्मशाला  : सूचना एवं जनसंपर्क विभाग में लिपिक के पद पर कार्यरत बलवंत सिंह विभाग में 29 वर्षो से अधिक सेवाएं देने के बाद आज जिला लोक संपर्क कार्यालय कांगड़ा स्थित धर्मशाला से सेवानिवृत...
error: Content is protected !!