गढ़शंकर – गढ़शंकर-होशियारपुर सड़क पर एसबीआई बैंक के सामने हुई ट्रक/स्कूटी टक्कर के एक स्कूटी सवार युवती की मौत हो गई जबकि दूसरी गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि मिरतका 0 वर्षीय फूल मनी पनाम की रहने वाली है वह अपनी सहेली के साथ स्कूटी नंबर पब 24 सी 3147 पर सवार होकर गढ़शंकर में खरीदारी करने के लिए आई थी। जब वह होशियारपुर रोड पर एसबीआई बैंक के सामने जा रही थी तो सामने से आ रहे ट्रक पब 07 एच 5225 से टकरा गई जिसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गई। लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सिविल अस्पताल गढ़शंकर दाखिल कराया यहां डॉक्टरों ने फूलमनी पुत्री दिनेश कुमार वासी पनाम को मिरतक घोषित कर दिया जबकि ऊसकी सहेली अमनदीप कौर पुत्री हरमेश लाल का इलाज किया जा रहा है। पुलिस ने दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक गुरप्रीत सिंह पुत्र गुरदेव सिंह वासी भंबिया को गिरफ्तार कर लिया गया है।
ट्रक-स्कूटी की टक्कर से 20 वर्षीय एक युवती की मौत दूसरी घायल।
May 17, 2021