सन्तोषगढ़ : जिन युवाओं ने अभी दसवीं या वाहरवीं के पेपर दिए हैं और इस दुविधा में है कि इन पेपरों का प्रणाम आने के वाद क्या किया जाए, तो आपकी इस दुविधा का निवारण करने के लिए हिम गौरव ऐजुकेशनल सोसाईटी द्वारा एक जागरूक कैम्प का आयोजन किया गया है। इस कैम्प का आयोजन 27 मार्च 2023 को हिम गौरव आई टी आई सन्तोषगढ़ के प्रांगण में किया जाएगा। इस कैम्प में वच्चों को उनकी मनपसन्द ट्रेड व हर प्रकार की ट्रेडों के बारे में अवगत करवाया जाएगा तथा हिम गौरव आईटीआई में लगी आधुनिक मशीनरी की जानकारी दी जाएगी। इस जागरूक कैम्प में वच्चों को वताया जाएगा कि वे कारीगर कैसे वन सकते हैं व अपनी स्किल को कैसे बढ़ा सकते हैं। यह सारी जानकारी आप हिमगौरव आई टी में 27 मार्च 2023 को आकर मुफत में ले सकते है। आप सभी अगर अपने भविष्य को लेकर चिन्तत है तो हमारे संस्थान में आकर अपनी इस चिन्ता का निवारण कर सकते हैं। हम आपकी इस दुविधा का निवारण करने की कोशिश करेगें। इस कैम्प में भाग लेने के लिए आप अपने साथ अपना आई डी प्रूफ लेकर आंए।
ट्रेनियों के उज्वल भविष्य के लिए ट्रेनियों का दो दो लाख रूप्ये का वीमा :
हिम गौरव आईटीआई में ट्रेनिंग कर रहे ट्रेनियों के उज्वल भविष्य के लिए संस्था ने सभी ट्रेनियों का दो दो लाख रूप्ये का वीमा करवाकर उनको सुरक्षित ट्रेनिंग का कवच पहना दिया है। इसके चलते हिम गौरव के ट्रेनियों में खुशी की लहर है तथा सभी सुरक्षा नियमों का पालन करेगें।
फोटो : हिम गौरव आई टी आई की वर्कशॉपों में लगी आधुनिक मशीनरी के चित्र
ट्रेनियों का दो दो लाख रूप्ये का वीमा : हिम गौरव आईटीआई सन्तोषगढ़ में लगाया जा रहा जागरूक कैम्प, वच्चों में खुशी की लहर
Mar 22, 2023