हरोली : हरोली पुलिस ने सोमवार की रात को गुप्त सूचना के आधार पर ने स्वां नदी में छापेमारी की तो मौके पर नदी के आसपास खनन करते 14 ट्रैक्टर मिले। पुलिस के पहुंचने से पहले कई ट्रैक्टरों में लदी खनन सामग्री खाली कर दी गई । सभी ट्रैक्टर बिना नंबर प्लेटों के पाए गए। छानबीन करने के बाद पुलिस ने अलग-अलग धाराओं में ट्रैक्टरों के चालान करके 40,000 रुपये जुर्माना वसूला। इसके अलावा खनन सामग्री ले जाते चार टिपरों के भी चालान कर 80,000 रुपये जुर्माना वसूला।