डिजिटल लूट यह तो : LG साहब रोकिए : केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ भाजपा की शिकायत

by
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को सत्ता से बेदखल करने के बाद भी भाजपा नेता उस पर लगातार हमलावर बने हुए हैं। इसी कड़ी में दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने गुरुवार को पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल को निशाने पर लिया और उन पर दिल्ली सरकार के एक सरकारी सोशल मीडिया हैंडल को हड़पने का आरोप लगाया।
सचदेवा ने इस मामले की शिकायत उपराज्यपाल वीके सक्सेना से करते हुए उनसे इस बारे में कार्रवाई करने का अनुरोध भी किया।
सचदेवा ने आरोप लगाया कि अरविंद केजरीवाल ने सरकारी पैसे से बने एक्स हैंडल ‘CMO दिल्ली’ को खुद का नाम दे दिया और उसे निजी हैंडल बनाकर इस्तेमाल करने लगे। उन्होंने केजरीवाल पर इस हैंडल का नाम बदलकर उसे ‘केजरीवाल एट वर्क’ का नाम देने का आरोप लगाते हुए इसकी आलोचना की।
इस बारे में LG से शिकायत करते हुए सचदेवा ने अपनी पोस्ट में लिखा, ‘आदरणीय एलजी महोदय, मैं आपका ध्यान पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा की गई दिल्ली सरकार की डिजिटल संसाधन की लूट की ओर आकृष्ट करना चाहता हूं।’
‘मान्यवर दिल्ली में सरकारी पैसे एवं संसाधनों से करीब एक दशक पहले एक ट्विटर हैंडल (अब एक्स पोस्ट) बनाया गया था जिसका नाम था ‘CMO दिल्ली’ था और इसको सरकारी स्टाफ एवं साधनों से प्रमोट करके लाखों लोगों को इससे जुड़ने के लिए कहा गया था।’
आगे उन्होंने लिखा, ‘खेदपूर्ण है कि अरविंद केजरीवाल एवं आतिशी की सरकार के हारते ही आज वर्तमान कार्यवाहक मुख्यमंत्री के आदेश पर ‘CMO दिल्ली’ के एक्स हैंडल को अरविंद केजरीवाल का निजी हैंडल बना दिया गया है। मान्यवर यह सरकार की डिजिटल लूट का मामला है और इसकी जांच जरूरी है। मै आपसे मांग करता हूं इसकी जांच करा कर इस लूट पर रोक लगाएं।’
वहीं इस मामले को लेकर दिल्ली भाजपा ने वीरेंद्र सचदेव का एक वीडियो शेयर किया। जिसमें सचदेवा ने कह रहे हैं, ‘अरविंद केजरीवाल द्वारा सरकारी पैसे से बने, बढ़े और पहचान बनाने वाले एक्स पोस्ट (पूर्व में ट्विटर) खाते “CMO दिल्ली” को खुद का निजी एक्स पोस्ट खाता बनाकर उसे “केजरीवाल एट वर्क” का नाम देने की हम निंदा करते हैं।’
आगे सचदेवा ने कहा कि ‘दस साल के सत्ता काल में राशन कार्ड से शीशमहल घोटाले तक और ऑटो परमिट से शराब घोटाले तक ना जाने कितने ही घोटाले किए, पर आज जो नई डिजिटल लूट सामने आई है वह अभूतपूर्व है, शायद ही देश में किसी निवर्तमान मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ किया हो। यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि अपने घोटालों की सरकार के हारते ही अरविंद केजरीवाल डिजिटल लुटरे भी बन गए हैं।’
आगे उन्होंने कहा, ‘हमनें दिल्ली के उपराज्यपाल से मांग की है कि वह सरकारी पैसे से बने बढ़े एक्स पोस्ट हैंडल “CMO दिल्ली” का नाम बदल कर उसे अरविंद केजरीवाल का निजी हैंडल बनाने पर दिल्ली सरकार के सोशल मीडिया और आई.टी. विभाग से रिपोर्ट मांगें और इस डिजीटल लूट को रोकें। “CMO दिल्ली” हैंडल को मुख्यमंत्री का एक्स हैंडल मानकर लाखों लोग इससे जुड़े थे पर अचानक यह डिजिटल लूट करवाके अरविंद केजरीवाल ने लोगों की निजी जानकारी भी लूट ली है और उन पर कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

सडक़ हादसों से बचने के लिए ट्रैफिक नियमों का करें पालन: प्रदीप सिंह ढिल्लों

सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सचिव आर.टी.ए. ने वाहनों को रिफलेक्ट लगाए व प्रदूषण जांच करवाई होशियारपुर :सडक़ सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत सचिव रिजनल ट्रांसपोर्ट अथारिटी प्रदीप सिंह ढिल्लों ने आज वाहनों को जहां...
article-image
पंजाब , समाचार

ग्यारवें विशाल भंडारे का पोस्टर जारी : श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर दुआरा 26 जून से लगाया जाएगा

गढ़शंकर :श्री अमरनाथ माता चिंतपूर्णी चैरिटेबल ट्रस्ट रजिस्टर्ड गढ़शंकर द्वारा समस्त इलाका निवासियों के सहयोग से श्री अमरनाथ जी की यात्रा तथा अन्य धार्मिक स्थानों की यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के लिए ग्यारवां...
article-image
पंजाब

तीन लड़कियों ने सीएम आवास के समक्ष शुरु किया मरणव्रत

संगरूर :14 जुलाई :सीएम भगवंत मान की रिहायश के आगे तीन लड़कियों द्वारा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया गया है। पिछले तीन महीने से अपनी मांगों को लेकर पंजाब पुलिस 2016 की वेटिंग...
article-image
दिल्ली , पंजाब , समाचार , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

भंडारे में नूडल्स खाने के बाद 11 बच्चों सहित करीब 16 व्यक्ति बीमार : इलाज के लिए सिवल अस्पताल में भर्ती

काफी संख्या में गांव में और व्यक्ति बीमार हुए लेकिन उन्हीनों ने अपना इलाज लोकल स्तर पर करवाया गढ़शंकर : गांव बीनेवाल में शिंदां बाबा दे धार्मिक स्थल पर सतियां डा नूडल्स के भंडारे...
Translate »
error: Content is protected !!