होशियारपुर, 7 नवंबर:
डिप्टी कमिश्नर अपनीत रियात के निर्दशों पर आज जिले के समूह एसडीएम्ज व अन्य अधिकारियों की ओर से मंडियों की चैकिंग की गई। इसी कड़ी में होशियारपुर में एस.डी.एम. शिवराज सिंह बल के नेतृत्व में अधिकारियों ने मंडियों की चैकिंग की। इस दौरान एसडीएम शिवराज सिंह की ओर से होशियारपुर व चब्बेवाल मंडियों की चैकिंग की गई जबकि तहसीलदार गुरप्रीत सिंह की ओर से राजपुर भाईयां, फुगलाना व नसराला, बीडीपीओ. होशियारपुर-2 अभय चंद्र की ओर से महिलांवाली, जल्लोवाल, कंगमाई की मंडियों की चैकिंग की गई।
एस.डी.एम. होशियारपुर ने बताया कि इस दौरान मंडियों में पिछले दो दिनों में धान की आमद, खरीद, स्टाक की समीक्षा की गई। उन्होंने बताया कि मंडियों में सभी प्रबंध ठीक पाए गए हैं। उधर जिला कंट्रोलर खाद्य व आपूर्ति विभाग रेनू बाला वर्मा ने बताया कि जिले में अब तक मंडियों में 400468 मीट्रिक टन गेहूं की आमद हो चुकी है जबकि 399860 मीट्रिक टन गेहूं की खरीद हो चुकी है।