डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री और जयराम ठाकुर दुआरा चिर परिचित अंदाज में एक दूसरे पर शब्दी हमला

by
रोहित जसवाल। ऊना।  उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर एक बार फिर आमने-सामने होते हे तो हिमाचल की सियासत में गर्माहट आ जाती है। दोनों नेताओं के बीच यहां विधानसभा में भी खूब नोकझोंक होती है और सदन के बाहर भी एक-दूसरे के खिलाफ दोनों की बयानबाजी अक्सर देखने को मिलती है। कल डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने ऊना में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान कहा कि जिनका अपना ट्रैक रिकॉर्ड खराब हो, उन्हें सत्ता से जनता द्वारा हटाने के बाद उपदेश नहीं देना चाहिए।
डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री का निशाना :  डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि यह बेहतर होता कि जयराम ठाकुर खुद सत्ता में रहते हुए हिमाचल पथ परिवहन निगम की चिंता करते। मुकेश अग्निहोत्री, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के उस बयान पर पलटवार कर रहे थे, जिसमें उन्होंने यह कहा था कि एचआरटीसी के पेंशनर्स को वक्त पर पेंशन नहीं मिली।
      जब सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व वाली सरकार ने 11 दिसंबर 2024 को दो साल का कार्यकाल पूरा किया था। दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर झूठ बोलने की आरोप लगाए थे और इस्तीफा देने की मांग की थी। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने याद दिलाया कि जयराम सरकार के 60 महीने के कार्यकाल में केवल तीन बार ही पेंशन समय पर दी गई। जबकि 57 महीने एचआरटीसी कर्मियों की पेंशन अदायगी देरी से की गई ।बीजेपी शासनकाल में जनवरी 2018 में पेंशन अदायगी 53 दिनों की देरी से की गई।  वहीं, मार्च 2020 में 35 दिन, मार्च 2021 में 42 दिन और मई 2021 में 33 दिन देरी से पेंशन का भुगतान किया गया।
नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर का पलटवार  :  नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री के बयान पर पलटवार किया। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि वह ट्रैक रिकॉर्ड की बात तो बाद में करेंगे। पहले डिप्टी सीएम को अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए। जयराम ठाकुर ने कहा कि वह आज भी अपनी बात पर अडिग हैं। जब मंच से मुकेश अग्निहोत्री कर्मचारियों के वेतन और पेंशनर्स के पेंशन भुगतान का दावा कर रहे थे, तब तक पेंशनर्स के खाते में पेंशन नहीं आई थी।  उन्होंने मंच से झूठ बोला ऐसे में उन्हें नैतिकता के आधार पर इस्तीफा देना चाहिए।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री से 18 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने की भेंट : मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा प्रदेश के लोगों के कल्याण के लिए समर्पण भाव से कार्य करने के लिए

एएम नाथ । शिमला ; मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू से आज यहां हिमाचल प्रदेश प्रशासनिक सेवाएं (एच.पी.ए.एस.) के 18 परिवीक्षाधीन अधिकारियों ने भेंट की। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए प्रदेश के लोगों...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने खेलकूद प्रतियोगिता के विजेताओं को किया पुरस्कृत  : ककीरा स्कूल के 28 लाख 59 हजार  की राशि से नवनिर्मित साइंस ब्लॉक का किया लोकार्पण 

विद्यार्थी जीवन में बहुआयामी गतिविधियां अनुशासन और नेतृत्व  क्षमता को बढ़ाने में महत्वपूर्ण एएम नाथ। चंबा (ककीरा) : विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने आज राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय ककीरा में आयोजित ज़िला...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आदर्श आचार संहिता से सम्बन्धित शिकायतों के समयबद्ध निपटारे व चुनावी व्यय पर कड़ी नज़र बनाए रखने के निर्देश

ज़िला निर्वाचन अधिकारी ने बद्दी में नोडल अधिकारियों, सैक्टर अधिकारियों व सैक्टर मजिस्ट्रेट की बैठक की अध्यक्षता की बद्दी (सोलन ) ज़िला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा की अध्यक्षता में आज 51-नालागढ़...
article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

मुख्यमंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस मुख्यालय इंदिरा भवन के उद्घाटन समारोह में भाग लिया

नई दिल्ली : मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने आज नई दिल्ली में नए कांग्रेस मुख्यालय ‘इंदिरा भवन’ के उद्घाटन समारोह में भाग लिया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और कांग्रेस संसदीय...
Translate »
error: Content is protected !!