गढ़शंकर : डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने स्थानीय कार्यालय में थानेदार पुशविंदर सिंह राणा को सेवानिवृत्ति एवं विदाई पार्टी देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर आयोजित एक प्रभावशाली कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डिप्टी स्पीकर जय कृष्ण सिंह रौड़ी ने थानेदार पुशविंदर सिंह को 36 साल की बेदाग सेवा के बाद सेवानिवृत्त होने पर बधाई दी और कहा कि थानेदार पुशविंदर सिंह राणा ने बहुत ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करके अपने पुलिस विभाग को गौरवान्वित किया है। डिप्टी स्पीकर रौड़ी ने कहा कि खेल के प्रति अपने प्रेम के कारण ही वे आज सेवानिवृत्त पर युवा दिख रहे हैं। इस मौके पर गढ़शंकर के सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार ने भी बधाई देते हुए कहा कि थानेदार पुशविंदर सिंह हमारे विभाग का गौरव हैं। इस मौके पर डिप्टी स्पीकर के ओएसडी चरनजीत सिंह चन्नी , हरजिंदर सिंह धंजल, गुरभाग सिंह, थानेदार नरिंदर सिंह रूड़की, हरजिंदर खेपड़, थानेदार बिश्मावर लाल, बलजिंदर सिंह भबानीपुर, अनुपम खेपड़, रवीश कुमार, रणजीत सिंह, थानेदार ज्ञान चंद, लखविंदर सिंह, हरसिमरनजीत सिंह ., गुलाम रसूल भारती, गुरदीप सिंह, गगनदीप कुमार, निर्भय सिंह, रोहित कुमार मौजूद थे।
डिप्टी स्पीकर कार्यालय से थानेदार पुशविंदर सिंह राणा को विदाई पार्टी एवं सम्मान : थानेदार पुशविंदर सिंह राणा ने बहुत ईमानदारी और निष्ठा के साथ सेवा करके अपने पुलिस विभाग को किया गौरवान्वित – डिप्टी स्पीकर रौड़ी
Dec 02, 2023