गढ़शंकर, 22 अप्रैल : डीएवी कॉलेजिएट सीनियर सेकेंडरी स्कूल गढ़शंकर में कमेटी अध्यक्ष श्री वी.पी. बेदी के निर्देशों पर व स्कूल प्रिंसिपल डॉ कमल इंदर कौर के नेतृत्व विश्व धरती दिवस मनाया गया। इस मौके आर्ट्स ग्रुप के विद्यार्थियों ने उत्साह से भाग लिया। कॉलेज में पोस्टर मेकिंग मुकाबला करवाया गया। विद्यार्थियों ने धरती विषय पर सुंदर पोस्ट बनाकर धरती को बचाने का संदेश दिया। इस मुकाबले में छात्रा तमन्ना ने प्रथम, साहिल ने द्वितीय तथा जशनदीप ने तृतीय स्थान हासिल किया। कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर कमल इंदर कौर ने विद्यार्थियों को धरती को स्वच्छ रखने में योगदान देने के लिए प्रेरित किया और प्राकृतिक संसाधनों का इस्तेमाल करने का संदेश दिया।