डॉ अंबेडकर के 133वें जन्म दिवस को समर्पित गढ़शंकर में क्रांतिकारी समागम आयोजित 

by
गढ़शंकर, 22 अप्रैल: विश्व के उच्च कोटि के विद्वान व भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी के 133वें जन्म दिवस को समर्पित डॉ. बी. आर. अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा डॉ. अंबेडकर भवन गढ़शंकर में एक क्रांतिकारी समागम आयोजित किया गया। समागम की शुरुआत बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. अवतार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस समागम में मुख्य वक्ता भंते करुणाशील डॉ राहुल जी, एडवोकेट रनजीत होशियारपुर तथा संजीव बोध ने संबोधित करते बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन तथा फिलासफी पर तथा भारतीय संविधान में समूचे भारत के निवासियों को मिले बराबरता के अधिकारों संबंधी विस्तार से प्रकाश डालते बाबा साहेब के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके भंते करुणाशील ने धार्मिक प्रवचन करते कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें सबको बुद्ध धम्म का रास्ता दिखाया जिस पर चलते हुए धार्मिक तौर पर संगठित होने की बात की। इस मौके आजाद कला मंच द्वारा नशों, भ्रमों व अंधविश्वासों को दूर करने का संदेश देते हुए नाटक तथा कोरियोग्राफी पेशकार बाबा साहेब के अंबेडकर जी के मिशन से अवगत कराया। इस मौके छोटी बच्चियों और महिलाओं द्वारा बाबासाहेब के जीवन से संबंधित गीत व कविताएं भी पेश की गई।
समागम दौरान सहयोगियों तथा गणमान्य शख्सियतों का बाबा साहेब की फोटो वाला स्मृति चिह्न  देकर सम्मानित किया गया। समारोह दौरान चाय पकौड़े व गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। समागम दौरान डॉ. अवतार सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, डा. सतविंदर पाल सिंह एसएमओ नवांशहर. डॉ जसवंत सिंह थिंद एसएमओ माहिलपुर, डा. हरप्रीत कौर, डा. सोनिया, जसबीर बेगमपुरी, लेक्चर्र मुल्ख राज, पी.एल. सूद, मास्टर नरेश भंमियां, प्रिंसिपल सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार गुरु, दिलावर सिंह एचटी, राजकुमार गढ़शंकर, हेडमास्टर संदीप बडेसरों, लैक्चर्र सतनाम सिंह,  कुंदन लाल बडेसरों, दीवान चंद, फूला सिंह बीरमपुर, निर्मल सिंह मुग्गोवाल, निर्मल कौर बोध, मोनिका साईं, बलबीर कौर, कृष्णा देवी, सुदेश बाला, जसवीर कौर, परमजीत कौर, नरेंद्र बेगमपुरी, जगतार सिंह करीमपुरी, मैनेजर बलवंत सिंह, अंग्रेज सिंह3 मनदीप कौर, अमरजीत सिंह, मैनेजर हरदेव राय, सुपरडेंट मनजिंदर कुमार, भाग सिंह, प्रिंसिपल गुरबख्श लाल, रामजी दास चौहान, बलवंत राम, बलविंदर कुमार, हरिराम, राजेंद्र पाल, रामदास, लेक्चर्र जसविंदर सिंह काहमा, परमजीत सिंह, मा. सतपाल,  एडवोकेट बलजिंदर कुमार, मा. जुझार सिंह, प्रिंसिपल सरूप चंद, हरबंस सिंह सूनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

लाखों की चोरी : गढ़शंकर में गारमेंटस की दुकान पर 3 से 4 लाख रुपये के कीमती कपड़े गायब

गढ़शंकर : गढ़शंकर शहर में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं से दुकानदारों में भय का माहौल है और पुलिस प्रशासन की चुप्पी बड़े सवाल खड़े कर रही है। चोरी की एक और घटना...
article-image
पंजाब

खालसा कॉलेज गढ़शंकर में विश्व पर्यावरण दिवस मनाया

गढ़शंकर, 5 जून: बब्बर अकाली  मेमोरियल खालसा कालेज गढ़शंकर में प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा के नेतृत्व में पौधे लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया। इस मौके प्रिंसिपल डॉ अमनदीप हीरा ने विद्यार्थियों को अधिक...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अशोक तंवर ने आम आदमी पार्टी से दिया इस्तीफा : केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा कि कांग्रेस के साथ जाने के कारण वो छोड़ रहेपार्टी

आम आदमी पार्टी  नेता अशोक तंवर ने पार्टी से गुरुवार (18 जनवरी) को इस्तीफा दे दिया |तंवर ने दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को लिखे लेटर में कहा कि...
article-image
पंजाब

अश्वनी शर्मा के पंजाब के कार्यकारी प्रधान बनने तीक्ष्ण सूद के निवास स्थान पर एकत्रित भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई खुशियां…बना उत्सव जैसा माहौल :

होशियारपुर /दलजीत अजनोहा ;):  दो दिवस पूर्व भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व द्वारा  अश्वनी शर्मा को प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। नियुक्ति की खबर सुनते ही सभी कार्यकर्ताओं में ख़ुशी की लहर...
Translate »
error: Content is protected !!