डॉ अंबेडकर के 133वें जन्म दिवस को समर्पित गढ़शंकर में क्रांतिकारी समागम आयोजित 

by
गढ़शंकर, 22 अप्रैल: विश्व के उच्च कोटि के विद्वान व भारतीय संविधान के निर्माता डा. भीमराव अंबेडकर जी के 133वें जन्म दिवस को समर्पित डॉ. बी. आर. अंबेडकर मिशन ट्रस्ट गढ़शंकर द्वारा डॉ. अंबेडकर भवन गढ़शंकर में एक क्रांतिकारी समागम आयोजित किया गया। समागम की शुरुआत बाबासाहेब अंबेडकर की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर की गई। ट्रस्ट के अध्यक्ष डा. अवतार सिंह के नेतृत्व में आयोजित इस समागम में मुख्य वक्ता भंते करुणाशील डॉ राहुल जी, एडवोकेट रनजीत होशियारपुर तथा संजीव बोध ने संबोधित करते बाबासाहेब अंबेडकर के जीवन तथा फिलासफी पर तथा भारतीय संविधान में समूचे भारत के निवासियों को मिले बराबरता के अधिकारों संबंधी विस्तार से प्रकाश डालते बाबा साहेब के दर्शाए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस मौके भंते करुणाशील ने धार्मिक प्रवचन करते कहा कि बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर ने हमें सबको बुद्ध धम्म का रास्ता दिखाया जिस पर चलते हुए धार्मिक तौर पर संगठित होने की बात की। इस मौके आजाद कला मंच द्वारा नशों, भ्रमों व अंधविश्वासों को दूर करने का संदेश देते हुए नाटक तथा कोरियोग्राफी पेशकार बाबा साहेब के अंबेडकर जी के मिशन से अवगत कराया। इस मौके छोटी बच्चियों और महिलाओं द्वारा बाबासाहेब के जीवन से संबंधित गीत व कविताएं भी पेश की गई।
समागम दौरान सहयोगियों तथा गणमान्य शख्सियतों का बाबा साहेब की फोटो वाला स्मृति चिह्न  देकर सम्मानित किया गया। समारोह दौरान चाय पकौड़े व गुरु का अटूट लंगर वितरित किया गया। समागम दौरान डॉ. अवतार सिंह, डॉ राजेंद्र सिंह, डा. सतविंदर पाल सिंह एसएमओ नवांशहर. डॉ जसवंत सिंह थिंद एसएमओ माहिलपुर, डा. हरप्रीत कौर, डा. सोनिया, जसबीर बेगमपुरी, लेक्चर्र मुल्ख राज, पी.एल. सूद, मास्टर नरेश भंमियां, प्रिंसिपल सतनाम सिंह, प्रदीप कुमार गुरु, दिलावर सिंह एचटी, राजकुमार गढ़शंकर, हेडमास्टर संदीप बडेसरों, लैक्चर्र सतनाम सिंह,  कुंदन लाल बडेसरों, दीवान चंद, फूला सिंह बीरमपुर, निर्मल सिंह मुग्गोवाल, निर्मल कौर बोध, मोनिका साईं, बलबीर कौर, कृष्णा देवी, सुदेश बाला, जसवीर कौर, परमजीत कौर, नरेंद्र बेगमपुरी, जगतार सिंह करीमपुरी, मैनेजर बलवंत सिंह, अंग्रेज सिंह3 मनदीप कौर, अमरजीत सिंह, मैनेजर हरदेव राय, सुपरडेंट मनजिंदर कुमार, भाग सिंह, प्रिंसिपल गुरबख्श लाल, रामजी दास चौहान, बलवंत राम, बलविंदर कुमार, हरिराम, राजेंद्र पाल, रामदास, लेक्चर्र जसविंदर सिंह काहमा, परमजीत सिंह, मा. सतपाल,  एडवोकेट बलजिंदर कुमार, मा. जुझार सिंह, प्रिंसिपल सरूप चंद, हरबंस सिंह सूनी सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

You may also like

पंजाब

विधायक रोड़ी क्षेत्र की समस्याओं के समाधान के लिए कर रहे हैं  अथक प्रयास

गढ़शंकर : विधायक जय कृष्ण सिंह रोड़ी ने गढ़शंकर निर्वाचन क्षेत्र में पीने के साफ पानी की समस्या, लिंक रोड, विभिन्न विभागों में आम लोगों को आ रही समस्याओं के समाधान के लिए आज...
पंजाब , हरियाणा

ओयो रूम में लड़कियां आरती करने नहीं जाती : हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने की विवादित टिप्पणी

रोहतक : हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष रेनू भाटिया ने लड़कियों को लेकर विवादित टिप्पणी की है। कैथल में आरकेएसडी कॉलेज में साइबर क्राइम और जागरूकता कार्यक्रम के दौरान हरियाणा महिला आयोग की अध्यक्ष...
पंजाब , समाचार

आप के नेशनल कनवीनर अरविंद केजरीवाल को पंजाब का संयोजक दिखाया : सिक्योरिटी को लेकर कांग्रेस का आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला

चंडीगढ़। पंजाब में सिक्योरिटी को लेकर कांग्रेस ने आम आदमी पार्टी (आप) पर बड़ा हमला किया है। कांग्रेस विधायक सुखपाल खैहरा और परगट सिंह ने इस बाबत कुछ दस्तावेज जारी किए हैं। जिनमें दिल्ली...
पंजाब

आईजी के बेटे ने चलाई थी द विलो कैफे में गोली : चंडीगढ़ पुलिस ने की आरोपी की पहचान, तलाश में छापेमारी

चंडीगढ़ : चंडीगढ़ सेक्टर-10 स्थित द विलो कैफे में पंजाब के आईजी के बेटे ने गोली चलाई थी। चंडीगढ़ पुलिस आरोपी की पुलिस ने पहचान कर ली है और उसकी तलाश में छापेमारी कर...
error: Content is protected !!