डॉ. शांडिल ने दिए योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का किया निरीक्षण

by
एएम नाथ। सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं में तेजी लाएं और समयबद्ध सीमा में लक्ष्य पूर्ण करें। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसी योजनाओं की समीक्षा करना है जो समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान में सहायक हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को नशे के विरुद्ध भी जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाएं ताकि युवा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक हो सकें।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लक्षित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर फूलदार पौधे लगाए। उन्होंने अधिकारियों को तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का स्थाई समाधान करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध हुए मार्गाें को शीघ्र बहाल करने के लिए आवश्यक उचित कदम उठाएं।
डॉ. शांडिल ने तदोपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का निरीक्षण भी किया और रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य कर्मियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श भी किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कंवर, वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस पार्टी के शोभित बहल व संधीरा सीनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

सीबीएसई के लिंक से डॉउनलोड करें नवोदय परीक्षा के रोल नंबर

हमीरपुर 19 दिसंबर। जवाहर नवोदय विद्यालय डूंगरी में छठी कक्षा में प्रवेश हेतु 20 जनवरी को आयोजित की जाने वाली चयन परीक्षा के रोल नंबर सीबीएसई द्वारा जारी वेब लिंक से 20 दिसंबर से...
article-image
दिल्ली , पंजाब , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

अदालत ने लॉरेंस बिश्नोई को बरी कर दिया : 50 लाख रुपए की जबरन वसूली के मामले में

फरीदकोट :   फरीदकोट कोर्ट ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को बरी कर दिया है। अदालत ने उन्हें 50 लाख रुपए की जबरन वसूली के मामले में बरी कर दिया है। कोटकपूरा में एक व्यापारी को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एक क्लिक पर मिल रहीं 275 सेवाएं :गोकुल बुटेल ने किया डिजिटल हेल्पलाइन का शुभारंभ

रोहित भदसाली। शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू के प्रधान सलाहकार आईटी नवाचार, डिजिटल तकनीक एवं गवर्नेंस गोकुल बुटेल ने कहा कि प्रदेश सरकार ने हमेशा तकनीक के प्रयोग को बढ़ावा दिया है। इसी...
article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय चम्बा के छात्र–छात्राओं से मुलाकात कर उन्हें विधानसभा की कार्यवाही की विस्तृत दी जानकारी

तपोवन धर्मशाला से एएम नाथ क़ी रिपोर्ट  : विधानसभा सचिवालय तपोवन में शनिवार को हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया जी ने विधानसभा की कार्यवाही देखने आए राजकीय महाविद्यालय चम्बा  के छात्र–छात्राओं...
Translate »
error: Content is protected !!