डॉ. शांडिल ने दिए योजनाओं को समय पर पूर्ण करने के निर्देश : क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का किया निरीक्षण

by
एएम नाथ। सोलन :  स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित की जा रही परियोजनाओं में तेजी लाएं और समयबद्ध सीमा में लक्ष्य पूर्ण करें। डॉ. शांडिल आज यहां सोलन ज़िला में कार्यान्वित की जा रही विभिन्न विकास कार्यों के सम्बन्ध में समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
डॉ. शांडिल ने कहा कि इस बैठक का मुख्य उद्देश्य ऐसी योजनाओं की समीक्षा करना है जो समाज के कमज़ोर वर्गों के उत्थान में सहायक हैं।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि युवाओं को नशे के विरुद्ध भी जागरूक करने के लिए समय-समय पर अभियान चलाएं ताकि युवा नशे के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक हो सकें।
डॉ. शांडिल ने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा लक्षित वर्गों के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं कार्यान्वित कर रही है। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि पात्र व्यक्तियों तक योजनाओं का लाभ पहुंचाना सुनिश्चित बनाएं। उन्होंने उद्यान विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि चिन्हित स्थानों पर फूलदार पौधे लगाए। उन्होंने अधिकारियों को तथ्यों पर आधारित रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए।
उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि आमजन की समस्याओं का स्थाई समाधान करें।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि भारी वर्षा के कारण अवरुद्ध हुए मार्गाें को शीघ्र बहाल करने के लिए आवश्यक उचित कदम उठाएं।
डॉ. शांडिल ने तदोपरांत क्षेत्रीय अस्पताल सोलन का निरीक्षण भी किया और रोगियों का कुशलक्षेम जाना। उन्होंने चिकित्सकों तथा स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व अन्य कर्मियों के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को और सुदृढ़ बनाने के सम्बन्ध में विचार-विमर्श भी किया।
इस अवसर पर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के निदेशक डॉ. गोपाल बैरी, नगर निगम सोलन की आयुक्त एकता कापटा, उपमण्डलाधिकारी सोलन डॉ. पूनम बंसल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सोलन राजकुमार चंदेल, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय पाठक, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश कंवर, वनमण्डलाधिकारी सोलन एच.के. गुप्ता, जल शक्ति विभाग के अधीक्षण अभियंता संजीव सोनी, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता रवि कपूर, सेवानिवृत्त कर्नल संजय शांडिल, कांग्रेस पार्टी के शोभित बहल व संधीरा सीनू सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब , हिमाचल प्रदेश

जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने ग्राम पंचायत चुनावों के नामांकन पत्रों की जांच प्रक्रिया का लिया जायजा

ज़िला निर्वाचन अधिकारी के साथ पांच गांवों का किया दौरा होशियारपुर, 5 अक्टूबर:  ग्राम पंचायत चुनावों के लिए राज्य चुनाव आयोग द्वारा नियुक्त जनरल पर्यवेक्षक संयम अग्रवाल ने आज डिप्टी कमिश्नर-कम-ज़िला निर्वाचन अधिकारी कोमल...
article-image
समाचार , हिमाचल प्रदेश

वाल्मीकि सभा ने निकाली शोभा यात्रा, सीपीएस किशोरी लाल ने की शिरकत

कांगड़ा 27 अक्तूबर। मुख्य संसदीय सचिव कृषि, पशुपालन ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज किशोरी लाल शुक्रवार को वाल्मीकि सभा कांगड़ा द्वारा आयोजित बाल्मीकि प्रकटोत्सव कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बनकर पहुंचे। यहां पहुंचने पर सीपीएस...
article-image
हिमाचल प्रदेश

खड्ड, अप्पर पंजावर, जोल, डूहल भटवालां, खरोह व अंब टिल्ला में कल्याणकारी योजनाओं बारे जागरुक किए ग्रामीण

ऊना, (10 फरवरी) – सरकार द्वारा समाज के विभिन्न वर्गांे के कल्याण के चलाई जा रही योजनाओं बारे जागरुक करने के लिए सूचना एवं जन संपर्क विभाग द्वारा प्रदेशभर में विशेष प्रचार अभियान चलाया...
article-image
हिमाचल प्रदेश

इंतकाल दिवस पर 30 और 31 अक्तूबर को होंगे भूमि के इंतकाल -DC अपूर्व देवगन

लंबित 1052 इंतकाल सत्यापन के मामलों का किया जाएगा निपटारा चंबा 20 अक्तूबर- उपायुक्त अपूर्व देवगन ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला में सरकार द्वारा निर्धारित 30 अक्टूबर व 31 अक्टूबर को इंतकाल...
Translate »
error: Content is protected !!