गढ़शंकर : डोड गर्ग गोत्र का जठेरों का मेला बाबा तिलों मंदिर , गांव भवानीपुर बीत, तहसील गढ़शंकर, जिला होशियारपुर में 7 अप्रैल को धूमधाम मनाया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए नंबरदार महिंदर सिंह बिल्ला ने बताया डोड गर्ग गोत्र के वार्षिक मेले में पंजाब के इलवा हिमाचल प्रदेश, राजसथान, हरियाणा और मध्यप्रदेश से डोड गर्ग गोत्र के लोग माथा टेकने आते है। इस दौरान हर वर्ष की तरह इस बार भी भंडारे का आयोजन किया जाएगा।