डोर स्टैप पर सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने में पूरे प्रदेश में होशियारपुर अव्वल : 88 प्रतिशत सर्विस डिलिवरी रेट के हिसाब से जिले ने बनाया रिकार्ड

by

टोल फ्री नंबर 1076 पर काल करने पर होशियारपुर वासियों को घर बैठे मिल रही हैं 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं
– सेवाएं देने के लिए जिले में पांच तहसीलों में 11 सेवा सहायक  तैनात
होशियारपुर, 11 जनवरी:
पंजाब के मुख्य मंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली प्रदेश सरकार की ओर से लोगों को उनके डोर स्टैप पर सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के एक महीने के भीतर ही जिला होशियारपुर ने रिकार्ड बना नया कीर्तिमान स्थापित किया है। जिले में सबसे अधिक डोर स्टैप डिलिवरी देकर प्रदेश में पहला स्थान हासिल किया है।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर कोमल मित्तल ने बताया कि एक माह में होशियारपुर जिले के 597 एप्लीकेशन प्राप्त हुई, जिनमें से 558 मंजूर की गई और 39 पेंडिंग है। लोगों को उनके घरों तक 43 प्रकार की सरकारी सेवाएं मुहैया करवाई गई, जिनमें से 525 लोगों के काम कर उनके सर्टिफिकेट भी उनके घरों तक पहुंचाए जा चुके हैं। इस हिसाब से 88 प्रतिशत सर्विस डिलिवरी रेट के हिसाब से प्रदेश में सबसे लंबी छंलाग लगाई है। उन्होंने कहा कि 43 प्रकार की सेवा केंद्रों पर मिलने वाले सेवाएं घर बैठे प्राप्त करने के लिए जिला वासी टोल फ्री नंबर 1076 पर कॉल कर सकते हैं। इस पर कॉल करने के बाद वे सरकारी प्रतिनिधि को बता सकते हैं कि किस समय पर उनके घर आकर उनके फोटो या अन्य दस्तावेज लेजाकर उनको सरकारी सेवा का लाभ दे सकता है। सरकारी सेवा के अंतर्गत जो भी सर्टिफिकेट बनेगा वह भी व्यक्ति को उसके घर पर ही सरकारी प्रतिनिधि देकर आएगा।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि इस सेवा के शुरु होने से जिले के लोगों को बड़ी सुविधा मिली है और अधिकांश लोग अब सरकारी सेवाएं लेने के लिए सेवा केंद्र या अन्य सरकारी कार्यालयों में नहीं जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे कार्यालय में भी भीड़ कम हो रही है व लोगों को घर बैठे ही सरकारी सुविधाएं मिल रही हैं। उन्होंने जिला वासियों को अपील की कि वे अधिक से अधिक इन सेवाओं का लाभ लें।
प्रशासनिक सुधार विभाग के जिला आई.टी मैनेजर रणजीत सिंह ने बताया कि होशियारपुर जिले में यह सेवा 11 दिसंबर 2023 से शुरु हो गई थी। उन्होंने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि अपनी फाइल पूरी करने के बाद ही वे टोल फ्री नंबर 1076 पर अप्वाइंटमेंट बुक करवाएं। उन्होंने बताया कि इस संबंधी जिले की पांच तहसीलों के लिए 11 सेवा सहायक तैनात किए गए हैं। उन्होंने बताया कि अभी तक अधिकतर सेवाएं जन्म सर्टिफिकेट जारी करने, जन्म सर्टिफिकेट में सुधार करने, जाति, रिहायश, ओल्ड एज पेंशन, आय व मैरिज सर्टिफिकेट बनाने से संबंधित है। उन्होंने बताया कि एक समय पर एक सिटीजन अधिक से अधिक चार सेवाएं हासिल कर सकता है।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

पंजाब

2 मेहमान, होटल में 6 महीने तक रहे, बिल नहीं भरा : ऑडी क्यू-3 और शेवरले क्रूज गाड़ी को जब्त कर लिया था, अब नीलामी होंगी

चंडीगढ़ : सेक्टर 17 स्थित फाइव स्टार होटल शिवालिक 14 फरवरी को 2 कारों की नीलामी करेगा। यह दोनों कारें उन 2 मेहमानों की हैं जो होटल में 6 महीने तक रहे, मगर बिल...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

राम मंदिर के गर्भगृह में हुई रामलला की प्राण प्रतिष्ठा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चढ़ाए फूल

 अयोध्या में नवनिर्मित भव्य राम मंदिर के उद्घाटन और रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम शुभ मूहुर्त में संपन्न हो गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आज शुभ मूहुर्त के हिसाब से मंदिर...
article-image
पंजाब , समाचार

‘ਮਨ ਦੀ ਇਹ ਰੀਝ ਸੀ ਕਿ ਇਹ ਡਿਗਰੀ ਮੈਂ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦਾ ਗਾਊਨ ਪਾ ਕੇ ਹੀ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਾਂ’

ਪਟਿਆਲਾ, 10 ਦਸੰਬਰ: ‘ਮੈਨੂੰ ਪੀ-ਐੱਚ. ਡੀ. ਦੀ ਇਹ ਡਿਗਰੀ ਪ੍ਰਾਪਤ ਕਰਨ ਲਈ ਤਕਰੀਬਨ ਇਕ ਦਹਾਕਾ ਖੋਜ ਕਾਰਜ ਕਰਨਾ ਪਿਆ। ਮੇਰੇ ਮਨ ਦੀ ਇਹ ਰੀਝ ਸੀ ਕਿ ਇਹ ਡਿਗਰੀ ਮੈਂ ਯੂਨੀਵਰਸਿਟੀ ਦਾ ਗਾਊਨ ਪਾ ਕੇ...
article-image
पंजाब

HLMIA Hosts Knowledge Sharing Session

*Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Jan.16 :  Hoshiarpur Large and Medium Industry Association (HLMIA) reinforced its commitment to driving industry growth by addressing pressing global issues. On January 15, 2025, a Knowledge Sharing Session on “Sustainability – Importance,...
Translate »
error: Content is protected !!