ड्राइवर-कंडक्टर चिट्टे का इंजेक्शन लगाते गए पकड़े : निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो आई सामने

by
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे(हेरोइन) के सेवन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, ड्रग तस्करों की पिटाई भी लोग कर रहे हैं. अब ताजा मामले में एक निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो सामने आई है, जिसमें वह दोनों सिरिंज से चिट्टे का नशा इंजेक्ट कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं।
 दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था। दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
 उधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी बस ऑपरेटर्स को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर नशे में पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि बसों में नशेड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई जाए और ड्राइवर-कंडक्टर का समय-समय पर मेडिकल टेस्ट किया जाए।
पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं। दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।  प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था. दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
कुल्लू और मंडी से आ रहे वीडियो : कुल्लू और मंडी जिले में चिट्टे तस्करों और एडिक्ट के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. मंडी के बल्ह इलाके में चिट्टे का प्रकोप ज्यादा है. वहीं, प्रदेश में बीते ढाई महीने में अब तक 13 युवकों की चिट्टे के सेवन से मौत हो चुकी है. कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और बिलासपुर में ये मामले सामने आए हैं. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में भी नशे का मामला उठा है और सीएम सुक्खू ने इस पर बयान दिया है और साथ ही कहा कि 60 सरकारी कर्मचारी भी चिट्टे की सप्लाई में अब तक पकड़े जा चुके हैं. 20 तस्करों की संपति को सरकार ने जब्त किया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

हमीरपुर में सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के साक्षात्कार 30 को

हमीरपुर 27 दिसंबर। एसआईएस इंडिया लिमिटेड शाहतलाई, बिलासपुर द्वारा सिक्योरिटी गार्ड और सुपरवाइजर के 100 पदों पर भर्ती के लिए 30 दिसंबर को सुबह 11 बजे जिला रोजगार कार्यालय हमीरपुर में साक्षात्कार लिए जाएंगे।...
article-image
हिमाचल प्रदेश

विधवा, एकल व दिव्यांग महिलाओं को आवास उपलब्ध कराने के लिए प्रदेश सरकार की विशेष पहल : जिला श्रम कल्याण अधिकारी श्वेता

एएम नाथ। चम्बा :  हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विधवा, एकल व दिव्यांग महिलाओं को आवास उपलब्ध करवाने के लिए एक विशेष पहल की है। जिसके अंतर्गत ऐसी विधवा, एकल व दिव्यांग महिलाएं जिनकी आयु...
article-image
पंजाब , समाचार

एएसआई ने मारी खुद को गोली : सुसाइड नोट में लिखा टांडा के एसएचओ ने खुदकुशी करने को किया मजबूर

होशियारपुर| पुलिस थाना हरियाणा में बतौर डयूटी अफसर तैनात एएसआई सतीश कुमार ने अपनी ही सर्विस रिवॉल्वर से खुद को गोली मार कर खुदकुशी कर ली। एएसआई सतीश कुमार ने खुदकुशी मरमे से पहले...
article-image
हिमाचल प्रदेश

चार छात्राओं से छेड़छाड़ के सरकारी स्कूल के आरोपी हेड टीचर निलंबित : पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज, मोबाइल लेकर जांच आगे बढ़ाएगी पुलिस

एएम नाथ। जोगेंद्रनगर :  जोगेंद्रनगर में सरकारी प्राइमरी स्कूल में चार छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी हेड टीचर  हरीश को शिक्षा विभाग ने निलंबित कर दिया है। एलिमेंटरी एजुकेशन डिप्टी डायरेक्टर मंडी ने मंगलवार...
Translate »
error: Content is protected !!