ड्राइवर-कंडक्टर चिट्टे का इंजेक्शन लगाते गए पकड़े : निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो आई सामने

by
कुल्लू : हिमाचल प्रदेश में चिट्टे(हेरोइन) के सेवन के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. वहीं, ड्रग तस्करों की पिटाई भी लोग कर रहे हैं. अब ताजा मामले में एक निजी बस के ड्राइवर और कंडक्टर की वीडियो सामने आई है, जिसमें वह दोनों सिरिंज से चिट्टे का नशा इंजेक्ट कर रहे हैं। पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं।
 दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है। प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था। दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
 उधर, स्थानीय प्रशासन ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए निजी बस ऑपरेटर्स को सख्त चेतावनी दी है कि अगर कोई भी ड्राइवर या कंडक्टर नशे में पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, स्थानीय लोग भी मांग कर रहे हैं कि बसों में नशेड़ियों की एंट्री पर रोक लगाई जाए और ड्राइवर-कंडक्टर का समय-समय पर मेडिकल टेस्ट किया जाए।
पुलिस ने दोनों ड्राइवर और कंडक्टर को तलब कर लिया है और जांच के लिए उनके सैंपल लिए हैं। दरअसल, कुल्लू जिले से यह चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है।  प्राइवेट बस के ड्राइवर और कंडक्टर को बस के अंदर नशे का इंजेक्शन लगाते हुए पकड़ा गया और इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. कुल्लू पुलिस ने वीडियो सामने आने के बाद दोनों को थाने बुलाया था. दोनों युवक भुंतर के खोखण और शमसी के रहने वाले हैं, जिनकी उम्र 24 और 27 साल बताई जा रही है।
कुल्लू और मंडी से आ रहे वीडियो : कुल्लू और मंडी जिले में चिट्टे तस्करों और एडिक्ट के वीडियो लगातार सामने आ रहे हैं. मंडी के बल्ह इलाके में चिट्टे का प्रकोप ज्यादा है. वहीं, प्रदेश में बीते ढाई महीने में अब तक 13 युवकों की चिट्टे के सेवन से मौत हो चुकी है. कुल्लू, मंडी, शिमला, सोलन और बिलासपुर में ये मामले सामने आए हैं. हिमाचल विधानसभा के बजट सत्र में भी नशे का मामला उठा है और सीएम सुक्खू ने इस पर बयान दिया है और साथ ही कहा कि 60 सरकारी कर्मचारी भी चिट्टे की सप्लाई में अब तक पकड़े जा चुके हैं. 20 तस्करों की संपति को सरकार ने जब्त किया है।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

पंजाब में 2 दिन की छुट्टी! बंद रहेंगे सभी स्कूल

पंजाब के स्कूल छात्रों के लिए एक बेहद जरुरी खबर सामने आई है। पंजाब सरकार की तरफ से राज्य के सभी स्कूल में 2 दिन के अवकाश की घोषणा की गई है।  पंजाब सरकार...
article-image
हिमाचल प्रदेश

उपायुक्त ने उपमंडल अम्ब का किया दौरा, मानसून आपदा 2023 से क्षतिग्रस्त हुए घरों के पुनर्निर्माण कार्यों का लिया जायजा

रोहित जसवाल : ऊना, 1 फरवरी। उपायुक्त ऊना जतिन लाल ने शनिवार को मानसून आपदा-2023 के दौरान पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हुए मकानों के पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने उपमंडल अम्ब...
article-image
हिमाचल प्रदेश

नगर निगम ऊना में सभी पात्र लोगों के बनेंगे पक्के मकान

रोहित जसवाल।  ऊना, 6 फरवरी. नगर निगम ऊना के गठन के बाद अब क्षेत्र के नागरिकों को इसका सीधा लाभ मिलना शुरू हो गया है। खासतौर पर, नगर निगम में शामिल ग्राम पंचायतों के...
article-image
पंजाब

सच्ची शिक्षा वही जो समाज और मानवता की सेवा सिखाती हो: राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया

पंजाब के राज्यपाल ने रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में दीक्षांत समारोह में की शिरकत होशियारपुर, 18 दिसंबर:   रयात बाहरा एजुकेशन सिटी में आयोजित दीक्षांत समारोह में पंजाब के राज्यपाल गुलाब चंद कटारिया ने शिक्षा,...
Translate »
error: Content is protected !!