एएम नाथ। चम्बा : तरंगड़ी के सहारे साल नदी पार कर रहे चम्बा जिला की ग्राम पंचायत साहो के गांव कलेई-2 के वाशिंदे। मंगलवार को स्थानीय लोगों ने साहो में कार्यक्रम के दौरान विधायक चम्बा सदर नीरज नैय्यर के समक्ष यह समस्या रखी।
वहीं नीरज नैय्यर जी ने सार्वजनिक मंच से इस पुली को बनाने की घोषणा की है। उन्होने पंचायत को कहा है कि ऐस्टीमेट बना कर दें जितना खर्चा होगा हम इसके लिये धन का प्रावधान करके देंगे।
