गढ़शंकर : गांव बीनेवाल के समाज सेवी राणा राम लुभाया ने स्पष्ट कहा कि गांव बीनेवाल के अंतर्गत पड़ती तीनों पंचायतों बीनेवाल , टिब्बियां और पिपलीवाल में अगर सर्वसमिति से चुनाव होता है तो तीनों पंचायतो को गांवों विकास के लिए पचास पचास हजार देगें। उन्हीनों कहा के अगर तीनों में से किसी एक भी चुनाव सर्वंसमिति से होता है तो उस गांव के विकास के लिए पचास हजार देंगे। उन्हीनों कहा के हम सभी को मिलकर चुनावों राजनीती से ऊप्पर उठ कर और आपने निजी हितों को छोड़ कर गांव के विकास के लिए सर्वसमिति से पंचायते चुननी चाहिए।