होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : जत्थेदार अकाली बाबा फुला सिंह जी व सिंह साहिब ज्ञानी गुरदयाल सिंह जी के पैतृक गांव अजनोहा में भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा ने देते हुए बताया कि स्वर्गीय माता अवतार कौर की याद में गांव अजनोहा के समस्त कैनेडियन परिवार द्वारा लायंस क्लब आदमपुर, लायंस आई अस्पताल सोसायटी व गरीब दा मुह, गुरु दी गोलक संस्था अजनोहा के सहयोग से गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी की देख-रेख में 12 मार्च बुधवार को प्रातः 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक निशुल्क नेत्र जांच चिकित्सा कैंप लगाया जा रहा है। जरूरतमंद परिवारों को इस शिविर का लाभ अवश्य उठाना चाहिए। विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम द्वारा मरीजों की जांच की जाएगी। इस अवसर पर भाई हरविंदर सिंह खालसा अजनोहा, अमरजीत सिंह लक्की खालसा फ्रांस, महिंदर सिंह कनाडा, रछपाल सिंह पाली कनाडा, इंद्रजीत सिंह इंदर, पंच जसकरन सिंह अजनोहा और ज्ञान चंद अजनोहा आदि उपस्थित थे।