एएम नाथ। शिमला : हिमाचल प्रदेश के महानिदेशक संजय कुंडू को पद से हटाने के बाद हिमाचल प्रदेश कांग्रेस सरकार की ओर से तेज तर्रार आईपीएस सतवंत अटवाल को हिमाचल प्रदेश पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। इस संबंध में प्रदेश सरकार की ओर से अधिसूचना देर शाम को जारी कर दी गई है। CM सुक्खू ने एक बार फिर तेज तर्रार महिला अफसर पर विश्वास जताया है। साल 1996 बैच की आईपीएस सतवंत अटवाल को पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया है। साल 2023 में 23 जून से लेकर 13 जुलाई तक वे पहले भी हिमाचल पुलिस महानिदेशक का अतिरिक्त कार्यभार संभाल चुकी हैं।