थाने के आगे गांववासियों ने लगाया धरना : 9 जुलाई को हुई चोरी के आरोपियों को गिरफ्तार न करने के कारण

by
माहिलपुर, 26 जुलाई : तहसील गढ़शंकर के गांव रीहला निवासियों ने 9 जुलाई को हुई चोरी के आरोपियों की गिरफ्तारी न होने पर थाना माहिलपुर के सामने धरना देकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने पंजाब पुलिस मुर्दाबाद के नारे लगाए और आरोपियों की तुरंत गिरफ्तारी की मांग की। इस मौके पर पीड़ित परिवार के सुखविंदर सिंह, सरपंच सुखविंदर सिंह, कुलविंदर बिट्टू, अवतार सिंह भिंदा नरियाला और जुगिंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि 9 जुलाई की रात चोरों ने उनके घर से 15 तोला सोने के गहने चोरी कर लिए थे। उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किये जाने पर ग्रामीणों ने कोट फतुही पुलिस चौकी के सामने धरना दिया। इस धरने में एसएचओ माहिलपुर रमन कुमार ने 25 जुलाई तक का समय लिया था कि आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि पुलिस अब तक आरोपियों को गिरफ्तार करने में विफल रही है और आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस चोरों से मिली हुई है, जिसके चलते आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, जिसके चलते ग्रामीणों को दोबारा प्रदर्शन करना पड़ा। साढ़े ग्यारह बजे लगे डेढ़ घंटे तक चले इस धरना के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी और गर्मी के कारण जाम में फंसे लोग सरकार व पुलिस को कोसते नजर आये। इस बीच पुलिस अधिकारी धरना खत्म कराने के लिए हर हथकंडा अपनाते दिखे। धरने की खबर मिलते ही डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह ने प्रदर्शनकारियों से मिलकर आश्वासन दिया कि 4 दिनों के भीतर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा, जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया। डीएसपी गढ़शंकर परमिंदर सिंह ने बताया कि इस मामले में 6 आरोपी हैं, जिनमें से तीन को गिरफ्तार कर लिया गया है और बाकी को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
कैप्शन… थाने के सामने लगा धरना व प्रदर्शनकारियों से बातचीत करते डीएसपी गढ़शंकर और एसएचओ माहिलपुर रमन कुमार।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में उद्यमिता एवं स्टार्टअप पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित

एएम नाथ।  कुल्लू : राजकीय महाविद्यालय कुल्लू में सोमवार को करियर काउंसलिंग एवं गाइडेंस सेल द्वारा राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड (NSIC) के सहयोग से 22 दिसंबर 2025 को उद्यमिता एवं स्टार्टअप विषय पर...
article-image
पंजाब

दान की गई आंख से बख्शीराम का जीवन रोशन हुया : लोग मरने के बाद आंखें दान कर किसी की अंधेरी जिंदगी में रोशनी भरने के लिए आगे आए – प्रो. सरीन

गढ़शंकर, 11 दिसंबर : रोटरी आई बैंक और कॉर्नियल ट्रांसप्लांट सोसायटी होशियारपुर ने गढ़शंकर में डॉ. तरसेम सिंह चेयरमैन बॉडी डोनेशन कमेटी की अध्यक्षता में एक प्रभावशाली समारोह का आयोजन किया। इस समारोह में...
article-image
पंजाब

भाजपा प्रत्याशी के गढ़शंकर में पहुंचने पर किसान संगठनों ने किया विरोध

गढ़शंकर :  श्री आनंदपुर साहिब से भाजपा प्रत्याशी डा.सुभाष शर्मा के गढ़शंकर में आयोजित राजनीतिक सभा दौरान किसान मजदूर संगठनों के नेताओं भाजपा प्रत्याशी का विरोध किया। किसान मजदूर संगठनों के नेताओं को बैठक...
article-image
हिमाचल प्रदेश

HP हाईकोर्ट में निर्दलीय विधायकों के इस्तीफ़े का मामला “लटका” : डबल बैंच में दोनों जजों की राय अलग, अब तीसरा न्यायाधीश होगा निर्णायक

एएम नाथ। शिमला ;   हिमाचल प्रदेश के तीन निर्दलीय विधायकों के इस्तीफ़े का मामला लटक गया है। हाई कोर्ट ने मामले को लेकर 30 अप्रैल को बहस पुरी होने पर फैंसला सुरक्षित रखा था...
Translate »
error: Content is protected !!