गढ़शंकर : गांव बीनेवाल की दलित बसती के भारी संख्यां में लोगो ने इकत्र होकर आज गांव में पंचायत पर दलित बसती के निकट कूड़ा कर्कट का डंप बनाने का आरोप लगाते हुए विरोध जताया और इस संबंधी कल बीडीपीओ गढ़शंकर को ज्ञापन देने का फैसला लिया गया।
इस दौरान पंचायत समिति सदस्य मोहन लाल ने कहा कि गांव में दलित बसती के निकट किसी भी हालत में कूड़ा कर्कट का डंप नहीं बनने दिया जाएगा। इससे पहले इसी स्थान पर से हड्डा रोड़ी(मरे पशूओं को फेकनें की जगह) को हटाने के लिए तीस साल हमारे लोगो ने संघर्ष किया था। उसके बाद युवाओं ने वहां पर एक लाख रूपए खर्च का खेल का मैदान बनाया। लेकिन अव वहां साथ में कृड़ा कर्कट का डंप पंचायत बनाने जा रही है। जिसे हम किसी भी हालत में नहीं बनने देगें। गांव में शामलात जमीन और भी काफी है अगर पंचायत ने बनाना है तो दलित बसती से दूर डंप बना सकती है। इस संबंधी कल बीडीपीओ गढ़शंकर को मिल कर ज्ञापन सौंपा जाएगा। इस समय पंच सरबजीत, नंबरदार हरपाल सिंह, पंच पम्मी देवी, दविंद्र सिंह, जोगिंद्र सिंह, पूर्व पंच चूहड़ा राम, कामरेड देव राज, देवी दियाल, अंबेडकर वैल्फेयर सुसायिटी बीनेवाल के अध्यक्ष अरविंद कुमार आदि मौजूद थे।
दलित बसती बीनेवाल के निकट किसी भी हालत में कृड़ा कर्कट डंप का नहीं बनने दिया जाएगा : मोहन लाल
Jun 18, 2023