होशियारपुर/दलजीत अजनोहा : समाज सेवा के क्षेत्र में एक नया अध्याय तब जुड़ गया जब एलायंस क्लब दसूहा का गठन एलायंस क्लब्स इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 126 एन के अंतर्गत किया गया। क्लब की पहली बैठक में सर्वसम्मति से सरदार अमरीक सिंह ठकुराल को क्लब का चार्टर प्रेसिडेंट चुना गया। उनके साथ, श्री भूपिंदर रंजन को चार्टर सेक्रेटरी, सरदार मदन मोहन सिंह अरोड़ा को कोषाध्यक्ष (ट्रेज़रर), और सरदार तरलोक सिंह अरोड़ा को जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) नियुक्त किया गया।
क्लब के संस्थापक सदस्यों में कई प्रतिष्ठित और सेवा भाव रखने वाले व्यक्ति शामिल हुए हैं। इन नामों में डॉ. ए.एस. बसरा, आर.एस. मैनी, दलवीर सिंह, राजकुमार कौशल, हरजीत पाल सिंह, राजन रल्हन, रविंदर शर्मा, के.एस. पुरी, डॉ. आर.के. नैय्यर, डॉ. हरमिंदर सिंह, और डॉ. रणबीर सिंह सहारा जैसे नाम प्रमुख हैं। इन सदस्यों का उद्देश्य शिक्षा, स्वास्थ्य, पर्यावरण और युवाओं के सशक्तिकरण जैसे क्षेत्रों में प्रभावशाली कार्य करना है।
वरिष्ठ पत्रकार संजीव कुमार से विशेष बातचीत में चार्टर प्रेसिडेंट सरदार अमरीक सिंह ठकुराल ने क्लब की सोच और भविष्य की योजनाओं पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा, “हमारा लक्ष्य एक ऐसा मंच तैयार करना है जहां समान सोच रखने वाले लोग एकत्र होकर निःस्वार्थ भाव से समाज की सेवा कर सकें। हम जमीनी स्तर पर ऐसे प्रोजेक्ट्स चलाएंगे जो सीधे तौर पर हमारे क्षेत्र की जनता को लाभ पहुंचाएं।”