गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने पीड़िता के बयान पर घरेलू हिंसा करने, मानसिक रूप में परेशान करने व दहेज की मांग करने के आरोप में पति के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। चरणों देवी पत्नी मलकीत सिंह निवासी कितना थाना गढ़शंकर ने एसएसपी होशियारपुर को 5 सितबंर 2022 को शिकायत दी थी कि उसका पति दहेज की मांग करता है और न लाने पर वह उसके साथ मारपीट और मानसिक तौर पर परेशान करता है। शिकायत की जांच के बाद मलकीत सिंह पुत्र फौजी राम निवासी कितना के विरुद्ध थाना गढ़शंकर में मुकदमा दर्ज किया गया है।