ऊना, 2 दिसंबर: प्रदेश सरकार ने भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति जयपुर “जयपुर फीट” के माध्यम से राज्य के सभी जिलों के दिव्यांग लाभार्थियों के लिए शिमला, कांगड़ा व मंडी में 16 दिसंबर तक विशेष शिविर आयोजित किया जा रहे हैं। जिसमें जरूरमंद लोगों को सहायक उपकरण उपलब्ध करवाए जाएंगे। यह जानकारी देते हुए उपायुक्त ऊना राघव शर्मा ने बताया कि इस शिविर का मुख्य उद्देश्य विकलांग व्यक्तियों के शारीरिक, सामाजिक, मनोवैज्ञानिक रूप से विकलांगता के प्रभाव को कम करके उनका पुनर्वास करना है। राघव शर्मा ने बताया कि इस कृत्रिम अंग शिविर में जरूरतमंद लाभार्थियों को मौके पर ही निःशुल्क कृत्रिम अंग प्रदान किए जाएंगे।
दिव्यांगों को शिमला, कांगड़ा व मंडी में 16 दिसंबर को मिलेंगे फ्री कृत्रिम अंग
Dec 02, 2021