जसवां प्रागपुर में लोगों से इसमें बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने का अनुरोध किया
जसवां-प्रागपुर/ तलवाड़ा (राकेश शर्मा ) हिमाचल प्रदेश: केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण और युवा एवं खेल मामलों के मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के अंतर्गत अपने संसदीय क्षेत्र के जसवां-प्रागपुर विधानसभा की रिडी कुठेड़ा,अमरोह व नारी ग्राम पंचायत में घरों से मिट्टी एकत्रित की व जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान पूर्व मंत्री व विधायक विक्रम ठाकुर मौजूद रहे ।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा वीरभूमि हिमाचल प्रदेश बलिदानियों की भूमि है। यहाँ गाँव के गाँव हमारे वीरों के क़िस्सों से पटे पड़े हैं। मेरी माटी मेरा देश हमारे शहीदों , स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायकों को याद करने का उन्हें श्रद्धांजलि देने का प्रयास है। मेरी माटी, मेरा देश’ आजादी के अमृत महोत्सव का अंतिम कार्यक्रम है। इसके अंतर्गत देश के साढ़े 6 लाख गांवो में अमृत कलश यात्रा निकाली जाएगी। 30 करोड़ घरों से मिट्टी ली जाएगी। प्रत्येक गांव में अमृत वाटिका बनेगी। प्रत्येक गांव की मिट्टी को ब्लॉक स्तर से होते हुए देश की राजधानी लाया जाएगा। पंच प्रण के शपथ लिए जाएंगे। वीरों का नमन मिट्टी का वंदन होगा।
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे कहा हम घूम-घूम कर स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों का सम्मान कर रहे हैं। मिट्टी के दिल्ली आने पर कर्तव्य पथ से होते हुए इंडिया गेट की ओर एक अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा। इंडिया गेट के पास आजादी का अमृत महोत्सव मेमोरियल बनाया जाएगा। इसका उद्देश्य देश में एकता एकजुटता की भावना बनाए रखना, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति पाना और अपने गौरवशाली इतिहास पर गर्व करना है ताकि देश का हर नागरिक अपने कर्तव्य को पूरा कर एक विकसित भारत के निर्माण में अपना योगदान दे सके,आगे बोलते हुए अनुराग ठाकुर ने कहा कि चीन में एशियाई खेलों में भारतीय खिलाड़ियों ने एक नया इतिहास रचते हुए पदकों की सेंचुरी पूरी की है। यह अपने आपमें एक रिकॉर्ड है। इससे पहले टोक्यो ओलंपिक, कॉमनवेल्थ खेलों, थॉमस कप और कई अन्य अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भी भारतीय खिलाड़ियों ने अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।
अनुराग सिंह ठाकुर ने बताया कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए तथा खिलाड़ियों को जिला स्तर तक बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए देश भर में जल्द ही 1000 खेलो इंडिया सेंटर खोले जाएंगे। सरकार हर जिला में खेलो इंडिया सेंटर खोलने जा रही है। हिमाचल प्रदेश के हर जिला में कम से कम एक इंडोर स्टेडियम और एक खेलो इंडिया सेंटर खोलने के लिए प्रयासरत हैं। किन्हीं कारणों से रोजगार से महरूम भूतपूर्व खिलाड़ियों को इन सेंटरों में कोचिंग शुरू करने के लिए 5-5 लाख रुपये का प्रावधान भी किया जाएगा। इससे जहां नवोदित खिलाड़ियों को कोचिंग सुविधा मिलेगी, वहीं भूतपूर्व खिलाड़ियों को रोजगार भी मिलेगा। हमने नेशनल सेंटर ऑफ़ एक्सीलेंस में कोचेस की नियुक्ति कर दी है। कॉलेज का एथलेटिक ट्रैक का उपयोग करना अब शुरू कर दिया है, खिलाड़ियों के ट्रेनिंग शुरू कर दी है। अब केवल भव्य इमारत और खेल सुविधा बना कर देनी है ताकि भविष्य के एशियाई गेम्स, कॉमनवेल्थ गेम्स और ओलंपिक में मेडलिस्ट हिमाचल प्रदेश में यही से निकल कर जाए। पूरे हिमाचल के खिलाड़ियों को बहुत बड़ी सुविधा हम दे रहे हैं।