देह व्यापार की सरगना सोनू पंजाबन – जानें कौन है : सोनू पंजाबन को 24 साल कैद की सुनाई थी सजा , सजा निलंबित करने की अर्जी खारिज

by

रोहित भदसाली।  दिल्ली :  सोनू पंजाबन एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दिल्ली हाई कोर्ट ने मंगलवार को सोनू पंजाबन उर्फ ​​गीता अरोड़ा की सजा निलंबित करने की अर्जी खारिज कर दी थी. सोनू पंजाबन दिल्ली-एनसीआर में वेश्यावृत्ति रैकेट चलाने के लिए कुख्यात थी। दरअसल, 2020 में एक नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति में धकेलने के जुर्म में ट्रायल कोर्ट ने सोनू पंजाबन को 24 साल कैद की सजा सुनाई थी. इसी सजा के खिलाफ सोनू पंजाबन ने हाई कोर्ट में अपील की थी, जो अभी भी लंबित है. सोनू पंजाबन चाहती थीं कि उनकी सजा उनकी अपील की सुनवाई तक निलंबित रहे, इसलिए उन्होंने हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया. मामले में 20 साल की सजा काट रहे संदीप बेदवाल ने भी सजा निलंबित करने की अर्जी दी थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया.

सोनू पंजाबन का असली नाम गीता अरोड़ा है। कभी दिल्ली एनसीआर में सबसे बड़ा सेक्स ट्रैफिकिंग रैकेट चलाने वाली सोनू पंजाबन को लेडी डॉन के नाम से जाना जाता था। 22 जुलाई 2020 को एक ट्रायल कोर्ट ने सोनू पंजाबन को एक नाबालिग लड़की को वेश्यावृत्ति में धकेलने के लिए POCSO अधिनियम के तहत दोषी पाया और 24 साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने अपने फैसले में कहा कि सोनू पंजाबन को सभ्य समाज में रहने का कोई अधिकार नहीं है. कोर्ट ने यह भी कहा कि सोनू पंजाबन ने महिला कहलाने की सारी हदें पार कर दी हैं. सोनू पंजाबन पर कई मामले दर्ज हैं, लेकिन यह पहला मामला था जिसमें उसे दोषी पाया गया और सजा सुनाई गई।

सोनू पंजाबन के देह व्यापार के धंधे में उतरने की कहानी बिल्कुल अलग है. दरअसल साल 2003 में गीता अरोड़ा की जिंदगी में विजय सिंह नाम का गैंगस्टर आया। उनसे शादी करते हुए गीता अरोड़ा ने अपराध की दुनिया में कदम रखा. यूपी एसटीएफ ने 2003 में ही विजय सिंह को मार गिराया था. इसके बाद सोनू की जिंदगी में एक और अपराधी दीपक की एंट्री हुई. बातचीत से शुरू हुई बात रिश्ते में बदल गई। कुछ साल बाद दीपक को असम में पुलिस ने मार डाला। दीपक के बाद गीता अरोड़ा का अफेयर हेमंत सोनू से शुरू हुआ। हेमंत दीपक का भाई था. दोनों ने शादी कर ली. साथ रहने लगे.

गीता अरोड़ा से सोनू पंजाबन

अप्रैल 2006 में, दोहरे हत्याकांड के एक मामले में दिल्ली-गुरुग्राम सीमा पर पुलिस ने हेमंत की गोली मारकर हत्या कर दी थी। हेमंत की मौत के बाद गीता अरोड़ा ने अपना नाम बदलकर अपने पति का सरनेम रख लिया। गीता अरोड़ा बनीं सोनू पंजाबन. सोनू पंजाबन ने जिस्मफरोशी का धंधा जोरों से शुरू कर दिया. वेश्यावृत्ति के मामले में सोनू पंजाबन को पहली बार साल 2007 में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि कुछ देर बाद उन्हें जमानत मिल गई. 2008 में सोनू पंजाबन को दोबारा गिरफ्तार किया गया. सोनू पंजाबन की मुश्किलें तब बढ़ गईं जब उन्हें 2011 में गिरफ्तार कर लिया गया।

किस मामले में सजा

जिस मामले में सोनू पंजाबन को सजा सुनाई गई वह एक नाबालिग लड़की से जुड़ा मामला था। दरअसल संदीप बेदवाल नाम के शख्स ने एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर उसे सोनू पंजाबन को बेच दिया. खरीदने के बाद सोनू ने उसे कई दिनों तक बंधक बनाकर रखा और बाद में उसे वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल दिया। नाबालिग लड़की विरोध न कर सके इसलिए उसे नशीला पदार्थ दिया गया। तीन-चार महीने तक रखने के बाद सोनू ने नाबालिग लड़की को लखनऊ के अपने दोस्त लाला को बेच दिया। मामले में सोनू पंजाबन को गिरफ्तार कर मुकदमा चलाया गया।

20 जुलाई 2022 को कोर्ट ने सोनू पंजाबन को सजा सुनाते हुए कहा कि उसने न सिर्फ पीड़िता को वेश्यावृत्ति के लिए खरीदा, बल्कि उसके साथ क्रूरता की हदें पार कीं. कोर्ट ने कहा कि एक महिला की गरिमा उसके लिए बहुत बड़ी चीज है. एक महिला किसी अन्य नाबालिग महिला की गरिमा का इस तरह अपमान कैसे कर सकती है? सोनू पंजाबन की शर्मनाक हरकत के चलते कोर्ट उसे किसी भी तरह की रियायत नहीं दे सकती. ऐसी महिला को महिला कहलाने का कोई अधिकार नहीं है.

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

हिमाचल प्रदेश

जेबीटी अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्रों का सत्यापन 24 सितम्बर को

ऊना 22 सितम्बर: हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर से चयनित जिला ऊना के 20 अभ्यर्थियों के 24 सितम्बर को प्रातः 10 बजे मूल प्रमाण पत्रों का सत्यार्पण के लिए उपनिदेशक, प्राथमिक शिक्षा ऊना...
article-image
पंजाब

The steps taken by Youth

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Feb.25 : The program was organized by Youth Sports Welfare Board under the leadership of Chairman Rajiv Walia. Wrestler Dalip Singh Rana The Great Khali arrived as a special guest in this program....
article-image
पंजाब

5 से प्रदेश स्तर पर शुरु किया जा रहा है जागरुकता अभियान : सिंगल यूज प्लास्टिक का प्रयोग बंद करने के लिए

स्वामी सर्वानंद गिरि रिजनल सैंटर पंजाब यूनिवर्सिटी में होगा जिला स्तरीय समागम, कैबिनेट मंत्री ब्रम शंकर जिंपा होंगे मुख्य मेहमान समागम को सफलतापूर्वक संपन्न करने के लिए डिप्टी कमिश्नर ने की अधिकारियों के साथ...
article-image
दिल्ली , पंजाब

भगवंत मान को दे दी वॉर्निंग नितिन गडकरी ने : कानून व्यवस्था सुधार लें नहीं तो रद्द कर देंगे प्रोजेक्ट

नई दिल्ली : केंद्रीय राजमार्ग एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने पत्र लिखकर पंजाब के मुख्यमंत्री को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि राज्य में कानून व्यवस्था ठीक नहीं है। अगर इसे सुधारा...
Translate »
error: Content is protected !!