गढ़शंकर – गढ़शंकर पुलिस ने एसएसपी होशियारपुर व एएसपी तुषार गुप्ता के निर्देश पर स्मगलर व समाजविरोधी अनसरो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत बीनेवाल पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों से दो सौ ग्राम हेरोइन बरामद कर उनके विरुद्ध मामला दर्ज किया है।
एसएचओ गढ़शंकर इकबाल सिंह ने बताया कि बीनेवाल चौकी प्रभारी सतविंदर सिंह ने गांव कोकोवाल में नाका लगा कर वाहनों की तलाशी अभियान चलाया हुआ था इस दौरान एक बाइक नंबर पीबी 09 एड़ी 4966 पर सवार दो युवकों को रुकने का इशारा किया तो वापस जाने लगे तो एएसआई सतविंदर सिंह ने पुलिस कर्मियों की सहायता से रोक कर पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना नाम मेला सिंह पुत्र मंगल सिंह वासी खब्बे राजपूतां मेहता व गगनदीप सिंह पुत्र झलमन सिंह वासी कोहड़ हिंदुआ मेहता जिला अमृतसर बताया। दोनों की तलाशी ली गई तो मेला सिंह की जेब से 175 ग्राम हेरोइन वहीं मंगल सिंह की जेब से 25 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। इकबाल सिंह ने बताया कि दोनों युवकों के विरुद्ध मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और अदालत से दो दिन का रिमांड लेकर उनसे पूछताछ की जाएगी।