धान की बोगस व दूसरे राज्यों से अनाधिकृत धान लाने से रोकने के लिए उडऩ दस्ते गठित

by

होशियारपुर, 20 अक्टूबर:
जिला मजिस्ट्रेट-कम-डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने मौजूदा धान की खरीद के सीजन के दौरान कुछ शरारती तत्वों की ओर से धान य चावल की बोगस खरीद/दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान/ चावल व गैर कानूनी रिसाइकिलिंग करने के खतरे के मद्देजनर जिले के अंदर मार्किट कमेटी स्तर पर उडऩ दस्ते गठित किए हैं। जिले की 5 मार्किट कमेटियों में 20 अधिकारी चैकिंग के लिए लगाए गए हैं।
जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले विभाग पंजाब के प्रमुख सचिव की ओर से प्राप्त हिदायतों के मुताबिक दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान या चावल की आमद व गैर कानूनी गतिविधियां रोकने के लिए व मंडियों की औचक चैकिंग करने के लिए होशियारपुर जिले में अलग-अलग विभागों व पुलिस के अधिकारियों को शामिल कर उडऩ दस्तों का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि इन उडऩ दस्तों में ई.टी.ओ, नायब तहसीलदार, सचिव मार्किट कमेटी व मुख्य थाना अधिकारी को शामिल किया गया है। इसी तरह मंडियों में धान की आमद व खरीद संबंधी सभी एस.डी.एम्ज, मुख्य कृषि अधिकारी व जिला मंडी अधिकारी के नेतृत्व में कमेटी का गठन किया गया है।
डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि यह आदेश जिला पुलिस प्रमुख, समूह एस.डी.एम्ज, जिला मंडी अधिकारी, सहायक कमिश्नर कर व आबकारी विभाग, जिला कंट्रोलर खाद्य आपूर्ति व उपभोक्ता मामले, समूह तहसीलदार व नायब तहसीलदारों को भेज कर अगली कार्रवाई अमल में लाने के निर्देश दिए गए हैं।
श्री संदीप हंस ने कहा कि यह उडऩ दस्ते हर मार्किट कमेटी स्तर पर दूसरे राज्यों से अनाधिकृत आने वाले धान, चावल की चैकिंग करेंगे व मार्किट कमेटी स्तर की मंडियों में समय-समय पर चैकिंग करते हुए गैर कानूनी धान व चावल पाए जाने पर ट्रक या गुदाम जब्त कर कानूनी कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट डिप्टी कमिश्नर कार्यालय को भेजेंगे।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

An awareness workshop on drug

Hoshiarpur/Daljeet Ajnoha/Dec.18 :  As per the instructions of Smt. Komal Mittal, IAS, Hon’ble Deputy Commissioner, Hoshiarpur, under the leadership of Dr. Harbans Kaur, Deputy Medical Commissioner, Hoshiarpur, with the efforts of Rajesh Kumar Mahajan,...
article-image
दिल्ली , पंजाब , राष्ट्रीय , हरियाणा , हिमाचल प्रदेश

लड़की के चक्कर में छोटे भाई ने कर दी बड़े भाई की हत्या : दोनों के साथ चल रहा था अफेयर

फाजिल्का : फाजिल्का भैरों बस्ती में एक लड़की को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि लड़की दोनों भाइयों के संपर्क में थी। लड़की का दोनों...
पंजाब

केंद्रीय बजट किसानोंं व मुलाजिमों के लिए निराशाजनक – डीटीएफ

गढ़शंकर  : डैमोक्रेटिक टीचर्स फ्रंट पंजाब द्वारा केंद्रीय वित मंत्री सीतारमन द्वारा पेश किया केंद्रीय बजट किसानों व मुलाजिमों के लिए निराशाजनक करार दिया गया है। प्रैस को जानकारी देते डीटीएफ के प्रांतीय अध्यक्ष...
article-image
पंजाब

गांव बिंजो में 14 वा विशाल वार्षिक मां भगवती जागरण 11 अक्टूबर कों करवाया जा रहा: समूह प्रबंधक

 विशाल जागरण में  प्रगट प्रेमी,बलराज बिलगा और सरबजीत सर्व महामाई का गुणगान करेंगे : समूह प्रबंधक होशियारपुर: दलजीत अजनोहा –  जिला होशियारपुर के गांव बिंजों में  जय  मां भगवती शीतला मंदिर कमेटी  गांव बिंजों...
Translate »
error: Content is protected !!