गढ़शंकर । समाज सेवी व पत्रकार वरिंद्र प्रताप सिंह व सेवानिवृत कर्नल सुर्दशन सिंह,.बलराम सिंह व संजीव कुमार के पिता राणा अवतार सिंह का गत दिनों देहांत हो गया था। आज गढ़शंकर के गांव नैनवां में उनके घर पंजाब विधानसभा के सपीकर राणा केपी सिंह व पूव विधायक लव कुमार गोल्डी अपने साथियों सहित पहुंच कर परिवार के साथ संवेदना प्रकट की और दिवंगत आत्मा की शाांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। उन्होंने कहा के राणा अवतार सिंह अपने बेटों को समाज सेेेवा का जो रास्ता दर्शाया उस पर चलते हुए आज समाज सेवा में अग्रणी भूूूमिका निभा रहे। इनके दुवारा समाज सेवा के किए जा रहे कार्यो के कारण राणा अवतार सिंह का नाम हमेशा दुनिया याद करते रहेगी। इस दौरान आल इंडिया जाट महासभा, पंजाब के जर्नल सेक्रेट्री इंचार्ज अजायब सिंह बोपाराय, सरपंच रोशन लाल नैनवां, सरपंच राम पाल, पूर्व सरपंच सर्वण किसाना, बीत भलाई कमेटी के अध्यक्ष संदीप राणा, सरपंच खरैती लाल, पूर्व सरंपच गुड्डू, पंच तेलू राम, राणा शिव पाल, राणा अरूण कुमार, सुधीर सिंह, रणा विशैशर, बलराम सिंह, योग राज, राणा केपी का मीडिया सलाहकार बैंस मौजूद थे।
फोटो । विधानसभा के सपीकर राणा केपी सिंह व पूर्व विधायक लव कुमार गोल्डी व अन्य परिवार के साथ संवेदना प्रकट करते हुए।
नंगल से दैनिक भास्कर के पत्रकार वरिंद्र प्रताप सिंह के पिता के देहांत पर परिवार के साथ राणा केपी ने संवेदना प्रकट की
Aug 09, 2021