गढ़शंकर: नगर कौंसिल गढ़शंकर में चुनाव लडऩे के लिए नामांकन पत्र भरने के लिए आज विभिन्न बार्डो से चुनाव लडऩे के लिए बारह ले नामांकन पत्र भरे। जिसमें बार्ड नंबर एक से संगीता रानी पत्नी दलवीर सिंह राजू, बार्ड नंबर दो से योगेश कुमार पुत्र कृष्ण अवतार, हरकिशन सिंह पुत्र फुमन सिंह, भुङ्क्षपद्र सिंह पुत्र अमरजीत सिंह, बार्ड नंबर पांच से अच्छर राम पुत्र शंकर दास, बार्ड नंबर छे से सोम नाथ बंगड़ पुत्र मोती राम व मनजीत कौर पुत्र सोम नाथ बंगड़ , बार्ड नंबर आठ से भावना कृपाल पत्नी पंकज कृपाल, बार्ड नंबर नौ से सुरिंद्र कुमार पुत्र पवन कुमार, बार्ड नंबर गयारह से जसविंदर कौर पत्नी हरिंद्र सिंह, बार्ड नंबर बारह से सेाम नाथ बंगड़ पुत्र मोती राम, मनजीत कौर पत्नी सोम नाथ बंगड़ ने नामांकन पत्र भरे।