नरेन्द्र मोदी ने दिया मातृशक्ति को आरक्षण, हिमाचल में लागू भी किया : जयराम ठाकुर 

by
कर्मचारियों को हमने दिया हक़, सुक्खू सरकार ने रोके सारे लाभ,   भाटकीधार में पुरानी बातें याद कर भावुक हुए जयराम ठाकुर
एएम नाथ। मण्डी/सिराज/भाटकीधार :   नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने मण्डी के सिराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव प्रधानमंत्री चुनने का चुनाव है। जिसमें हिमाचल से चारों सीटों का सहयोग रहेगा। पाँच चरण के चुनाव में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बहुमत से आगे निकल गये हैं। अब आपके सहयोग से हम चार सौ पार के लक्ष्य के लिए लड़ रहे हैं। नरेन्द्र मोदी के मण्डी की जनसभा कहा था कि जितनी मज़बूत सरकार हो उतनी जल्दी निर्णय होता हैं। मोदी की मज़बूत सरकार में हिमाचल ने चार की चार सीटों पर अपना समर्थन दिया था, तो देश को मज़बूत सरकार मिली।  दशकों से लटके मुद्दे हल हुए।  धारा 370, ट्रिपल तलाक़, अनुच्छेद 370 सब अतीत की बातें हो गई, हमने अपनी आंखों से राम मंदिर के शिलान्यास और प्राण प्रतिष्ठा होते देखी, महिलाओं के लिए विधायिका में एक तिहाई आरक्षण दिया। बाक़ी जगह लागू करने की प्रक्रिया पर काम चल रहा है लेकिन हिमाचल में तो इसे कंगना को टिकट देकर लागू भी कर दिया है।
जयराम ठाकुर ने कहा कि सुक्खू सरकार कर्मचारी विरोधी सरकार हैं। आज कर्मचारियों से जुड़े मसले हल नहीं हो रहे हैं। जब भारतीय जनता पार्टी सरकार में थी तो हमने कांग्रेस सरकार के समय से लंबित पड़े वेतन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू किया। समय-समय महंगाई भत्ता समेत अन्य देयों का भी भुगतान किया। हमने कॉंट्रैक्ट पीरियड को तीन साल से घटाकर दो साल किया। चाहे मेडिकल बिलों का भुगतान हो हुआ अन्य बिलों का, सबको समय पर किया। लेकिन इस सरकार ने सारे काम रोक रखे हैं। कर्मचारियों को सिर्फ़ परेशान किया जा रहा है। जिस कॉंट्रैक्ट पीरियड को हमने घटाकर दो साल किया था अब उसे सरकार काग़ज़ों में उलझाकर तीन साल तक खींच रही है। पेंशनर्स के मेडिकल बिलों का भुगतान नहीं हो रहा है। हिमकेयर बंद है, सहारा बंद है। नौकरियों से युवाओं को निकाल दिया हैं। आने वाले समय में प्रदेश के लोग कांग्रेस के लोग उनकी कारगुज़ारियों का जवाब देंगे।
सिराज विधानसभा क्षेत्र के भाटकीधार पहुंच कर जयराम ठाकुर अपने पुराने दिनों का याद कर भावुक भी हो गए। उन्होंने अपने पहले चुनाव के बारे में बताते हुए कहा कि इन क्षेत्रों में पहुंचने के लिए यहाँ सड़कें नहीं थी। पैदल ही आना-जाना होता था। पीठ पर ही सामान ढोना पड़ता था। यह मैंने उसी समय ठान लिया था कि लोगों की पीठ का बोझ उतारना है, लोगों ने अपने वोट से ताक़त दी और मैं इसमें कामयाब हो पाया। यह मेरे लोगों के सहयोग और आशीर्वाद के कारण हो पाया, आगे भी इसी तरह से आप सहयोग दीजिए, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा हूँ, उन्होंने कहा कि वह भारी से भारी संख्या में कंगना को वोट देकर उन्हें जिताए जिससे नरेन्द्र मोदी के विकास का रथ आगे बढ़ता रहे। इस दौरान उनके साथ कंगना रनौत और स्थानीय पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
हिमाचल प्रदेश

राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में आयोजित की गई इन्ट्रा वॉलीबॉल प्रतियोगिता : खेलों को जिंदगी का हिस्सा बनाएं – डॉ. खुशवंत सिंह

छात्र वर्ग में अंतिम वर्ष और छात्रा वर्ग में द्वितीय वर्ष की टीमें रही विजयी एएम नाथ। शिमला : सुंदरनगर, 29 अगस्त : राजकीय संस्कृत महाविद्यालय सुंदरनगर में राष्ट्रीय खेल दिवस के अवसर पर...
article-image
हिमाचल प्रदेश

आरोपी ने जंगल में दिया वारदात : चम्बा जिला के सलूणी में काॅलेज छात्रा के साथ हैवानियत की हदें पार , आरोपी युवक फरार

  एएम नाथ। चंबा : चम्बा जिले के उपमंडल सलूणी में कॉलेज छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी युवक फरार है। वहीं पुलिस ने...
article-image
हिमाचल प्रदेश

हाईकोर्ट ने को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर किया नोटिस जारी

एएम नाथ। शिमला : हाईकोर्ट ने गुरुवार को मानहानि मामले में मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू को फिर नोटिस जारी कर दिया। अदालत में याचिकाकर्ता की ओर से उनके वकील ने बताया कि मुख्यमंत्री को...
article-image
हिमाचल प्रदेश

एनसीसी छात्रों ने रैली के माध्यम से दिया मतदान जागरूकता का संदेश

ऊना: 7 सितंबर – सुव्यवस्थित मतदाता निवार्चक शिक्षा एवं सहभागिता कार्यक्र के अंतर्गत आज मतदाता पंजीकरण जागरूकता हेतू राजकीय महाविद्यालय ऊना के एनसीसी कैडटों द्वारा रैली का अयोजन किया गया। मतदाता जागरूकता रैली राजकीय...
Translate »
error: Content is protected !!