नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका : कांग्रेस ने उनके दो करीबियों को किया सस्पेंड – दोनों नेताओं ने सिद्धू के लिए मोगा में पिछले 21 जनवरी को रैली की थी आयोजित

by

सिद्धू के लिए किया था रैली का इंतजाम, कांग्रेस ने इन दो नेताओं को किया सस्पेंड

चंडीगढ़।  पंजाब में नवजोत सिंह सिद्धू को बड़ा झटका देते हुए कांग्रेस ने उनके दो करीबियों को सस्पेंड कर उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है।  मोगा में सिद्धू के लिए रैली का इंतजाम करने वाले दो नेताओं को कांग्रेस ने सस्पेंड कर दिया।   पंजाब कांग्रेस प्रमुख अमरिंदर सिंह राजा वडिंग ने शनिवार को महेशिंदर सिंह और उनके बेटे धरमपाल सिंह को पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। उल्लेखनीय है कि  दोनों नेताओं ने सिद्धू के लिए मोगा में पिछले 21 जनवरी को रैली आयोजित की थी। मोगा में रैली आयोजित करने के छह दिनों बाद यह कार्रवाई की गई। रैली को पार्टी के नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने संबोधित किया था। सिद्धू के लिए रैली आयोजित करने को लेकर कांग्रेस ने महेशिंदर और उनके बेटे दोनों को कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

दो दिन के अंदर मांगा था नोटिस का जवाब :   उनसे दो दिन के अंदर इसका जवाब मांगा था । नोटिस का जवाब नहीं देने के बाद दोनों नेताओं को शनिवार को सस्पेंड कर दिया गया है। बता दें कि मोगा में जिस दिन रैली आयोजित की गई थी, उसके तुरंत बाद दोनों नेताओं को नोटिस जारी किया गया था। मोगा के निजी पैलेस में सिद्धू ने रैली की थी, जिस पर कांग्रेस की मोगा प्रभारी मालविका सूद ने ऐतराज जताया था।

मालविका सूद ने की थी शिकायत :   मालविका ने रैली के बारे में स्थानीय नेताओं को सूचित नहीं करने और उनके साथ चर्चा नहीं करने को लेकर एक शिकायत की थी, जिसके बाद यह नोटिस जारी किया गया था ।  सच्चर को 2022 के पंजाब विधानसभा चुनाव में मोगा सीट पर शिकस्त मिली थी। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से रैली में शामिल नहीं होने के लिए भी कहा था।

पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह  :  पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह पिछले महीने उस वक्त सामने आई, जब सिद्धू ने पार्टी आलाकमान से बिना पूछताछ के रैलियां आयोजित करना शुरू कर दिया। इस महीने की शुरुआत में पंजाब कांग्रेस प्रमुख राजा वडिंग ने इस बात पर जोर दिया था कि पार्टी के कार्यक्रम प्रदेश इकाई प्रमुखों के परामर्श से आयोजित किए जाने चाहिए।

Share
  •  
  •  
  •  
  •  
  •  

You may also like

article-image
पंजाब

श्री कृष्ण लीला कमेटी का राणा चंद्रभान को अध्यख व अशोक कुमार पराशर को चैयरमेन चुना गया

गढ़शंकर: श्री कृष्ण गौशाला गढ़शंकर की संचालक श्री कृष्ण लीला कमेटी गढ़शंकर की मीटिंग राणा चंद्रभान की अध्यक्षता में संपन हुई। जिसमें नई कार्याकारिणी का गठन करते हुए राणा चंद्रभान को अध्यक्ष व अशोक...
article-image
पंजाब

जीओजी दोआबा जोन द्वारा डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रौड़ी को दिया मांगपत्र

गढ़शंकर, 11 अक्तूबर : जीओजी दोआबा जोन द्वारा डिप्टी स्पीकर जयकृष्ण सिंह रौड़ी के साथ गढ़शंकर में मीटिंग की गई। जिसमें जालंधर, रूपनगर, होशियारपुर तथा नवांशहर जिलों के कमेटी सदस्यों तथा उनकी टीमों ने...
पंजाब

मोटर साइकिल के साइलेंसर के साथ छेड़छाड़ व स्टंट करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

– मोटर व्हीकल इंसपेक्टर व ट्रैफिक पुलिस इंचार्ज ने नौजवानों से बाइक के असली साइलेंसर को मोडीफिकेशन न करवाने की अपील की होशियारपुर, 21 मई: ग्लोबल रोड सेफ्टी सप्ताह के दौरान मोटर व्हीकल इंसपेक्टर(एम.वी.आई)...
article-image
पंजाब

100 मीटर घेरे के अंदर धारा 144 लगाने के आदेश किए जारी : जिला मजिस्ट्रेट ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की आठवीं, दसवीं व बारहवीं श्रेणी की परीक्षा संबंधी परीक्षा केंद्रों के

जिले में 20 फरवरी से 20 अप्रैल तक ली जाएगी उक्त कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा होशियारपुर : चेयमैन पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से जारी पत्र के मद्देनजर डिप्टी कमिश्नर-कम-जिला मजिस्ट्रेट होशियारपुर कोमल...
Translate »
error: Content is protected !!