माहिलपुर : क्षेत्रीय ग्रामीण विकास संगठन और पंचायती राज मोहाली के दिशानिर्देशों के तहत ब्लॉक माहिलपुर में बीडीपीओ सुखजिंदर सिंह की अगुआई में नवनिर्वाचित सरपंचों, पंचों के लिए तीन दिवसीय प्रशिक्षण शिविर 9 दिसंबर से शुरू हो रहा है।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पंचायत की बुनियादी कार्यप्रणाली की जानकारी के इलावा 73वें संविधानक संशोधन, पंचायती राज अधिनियम 1994, ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की संरचना, पंचायत की शक्तियां, वार्षिक बजट रिपोर्ट, 15वें वित कमिशन विकास अनुदान , 17 स्थाई विकास के टीचे 9 लक्ष्य, थीमैटिक ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) सहित पंचायत की शामलात भूमि आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी ।
इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतों से संबंधित विभागों के अधिकारी भी विभागीय योजनाओं के बारे में सरपंचों और पंचो को जानकारी देंगे ताकि पंचायतों की कार्य प्रणाली में सुधार कर गांवों का स्तर ऊंचा उठाया जा सके और गांवों का समग्र विकास हो सके। बीडीपीओ माहिलपुर ने सबंधित पंचायत सचिवों को निर्देश जारी किए है कि समूह नवनिर्वाचित सरपंचों, पंचों की ट्रेनिंग कार्यक्रम में हाजिरी यकीनी बनाई जाए।
इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों में पंचायत की बुनियादी कार्यप्रणाली की जानकारी के इलावा 73वें संविधानक संशोधन, पंचायती राज अधिनियम 1994, ग्राम सभा और ग्राम पंचायत की संरचना, पंचायत की शक्तियां, वार्षिक बजट रिपोर्ट, 15वें वित कमिशन विकास अनुदान , 17 स्थाई विकास के टीचे 9 लक्ष्य, थीमैटिक ग्राम पंचायत विकास योजना (जीपीडीपी) सहित पंचायत की शामलात भूमि आदि के बारे में पूरी जानकारी प्रदान की जाएगी ।
इसके अलावा इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में पंचायतों से संबंधित विभागों के अधिकारी भी विभागीय योजनाओं के बारे में सरपंचों और पंचो को जानकारी देंगे ताकि पंचायतों की कार्य प्रणाली में सुधार कर गांवों का स्तर ऊंचा उठाया जा सके और गांवों का समग्र विकास हो सके। बीडीपीओ माहिलपुर ने सबंधित पंचायत सचिवों को निर्देश जारी किए है कि समूह नवनिर्वाचित सरपंचों, पंचों की ट्रेनिंग कार्यक्रम में हाजिरी यकीनी बनाई जाए।