गांव भारटा कलां में 55 लाख रुपये के विकास प्रोजेक्ट्स किए लोकार्पित; बुर्ज टहल दास और फांबड़ा में 1.30 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का किया शुभारंभ
नवांशहर : मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य के गांवों के सर्वपक्षीय विकास हेतु दिल खोलकर ग्रांट जारी की हैं। यह प्रगटावा श्री आनंदपुर साहिब से सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री मनीष तिवारी मैं विधायक अंगद सिंह, पंजाब लार्ज इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन पवन दीवान और अन्य हस्तियों की उपस्थिति में नवांशहर हलके के गांवों में करोड़ों रुपये के अलग-अलग विकास प्रोजेक्टों का लोकार्पण व शुभारंभ करने के अवसर पर किया। उन्होंने कहा कि राज्य के गांवों का इतना विकास पहले कभी नहीं हुआ, जितना मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार के कार्यकाल में हुआ है। पंजाब सरकार द्वारा गांवों को शहरों जैसी सुविधाएं मुहैया करवाने हेतु करोड़ों रुपए की ग्रांट जारी की गई हैं और कोरोना महामारी के बावजूद विकास कार्यों में कोई ठहराव नहीं आने दिया गया।
केंद्र सरकार के काले कानूनों के विरुद्ध किसानों द्वारा किए जा रहे आंदोलन संबंधी उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार शुरू से ही इस मुद्दे पर किसानों के पक्ष में खड़ी है और आगे भी रहेगी। उन्होंने कहा कि केंद्र में कांग्रेस की सरकार आने पर ये कानून तुरंत वापस किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि कि केंद्र सरकार ने जब इस संबंध में अध्यादेश जारी किया था तो उस वक्त भी कांग्रेस पार्टी के प्रवक्ता के रूप में सबसे पहले उनके द्वारा ही इसका विरोध किया गया था और संसद में भी इसकी मुखालफत की थी। इसके अलावा उनके द्वारा अखबारों में भी उनके अनेकों लेख किसानों के हक में लिखे गए हैं। हमने कहा कि अफसोसजनक यह है कि कुछ लोगों द्वारा सियासत से प्रेरित होकर बिना वजह इस मुद्दे पर हमारा विरोध किया जा रहा है। उन्होंने किसान नेताओं से अपील की कि वे अपने समर्थकों और विरोधियों की पहचान करें ताकि इस आंदोलन को कामयाब किया जा सके।
इस दौरान उन्होंने हलके के गांव भारटा कलां में 55 लाख रुपए की लागत वाले अलग-अलग विकास प्रोजेक्ट लोक अर्पित किए, जिनमें गलियां-नालियां पार्क, वाटर रिचार्जिंग स्ट्रक्चर इत्यादि शामिल है। उन्होंने हलके के गांवों की ग्राम पंचायतों को अपील भी की कि वे कोरोना से बचाव हेतु अपने-अपने गांव में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाना यकीनी बनाएं। उन्होंने कहा कि जो भी गांव यह उद्देश्य हासिल करेगा पंजाब सरकार द्वारा उसको विकास कार्य हेतु 10 लाख रुपए की विशेष ग्रांट दी जाएगी। विधायक अंगद सिंह द्वारा शहर के विकास हेतु सांसद तिवारी द्वारा किए अनथक प्रयासों के लिए उनका धन्यवाद किया।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी नवांशहर के चेयरमैन चमन सिंह भानमाजरा, जोगिंदर सिंह भगोरां, जयदीप जांगड़ा, बीडीपीओ राजेश चड्ढा, लखबीर सिंह, ज्ञानी जगदीश सिंह, दिलबाग सिंह, सुरेंद्र कौर जोगिंदर सिंह के अलावा संबंधित इलाकों की अन्य हस्तियां भी मौजूद रही।